मोदी-शाह को बधाई देने 17 दिनों तक साइकिल चलाकर दिल्ली पहुंचे बुजुर्ग, प्रधानमंत्री ने मिलाया हाथ

मोदी-शाह को बधाई देने 17 दिनों तक साइकिल चलाकर दिल्ली पहुंचे बुजुर्ग, प्रधानमंत्री ने मिलाया हाथ

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करते हुए खिमचंद चंद्रानी.

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए एक बुजुर्ग ने 17 दिनों तक साइकिल से सफर किया और राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। बुजुर्ग की इस अनूठी ‘तपस्या’ से प्रधानमंत्री भी अभिभूत हुए और ​मुलाकात का समय दिया। यही नहीं, उन्होंने इन बुजुर्ग से हाथ मिलाते हुए तस्वीरें अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट की हैं, जिसके बाद ये खूब वायरल हो रही हैं।

Dakshin Bharat at Google News
साइकिल चलाते हुए गुजरात के अमरेली से दिल्ली तक का सफर करने वाले खिमचंद चंद्रानी प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई देना चाहते थे। खिमचंद ने बताया कि उन्होंने तय कर लिया था कि अगर लोकसभा चुनाव में भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगी तो वे गुजरात से साइकिल चलाते हुए दिल्ली जाएंगे और मोदी एवं शाह को इस जीत की बधाई देंगे।

आखिरकार खिमचंद चंद्रानी का यह सपना पूरा हुआ। भाजपा अपने दम पर 303 सीटें जीतकर सत्ता में आई और मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने। बुजुर्ग खिमचंद के बारे में मोदी ने ट्वीट किया, ‘अमरेली, गुजरात से असाधारण खिमचंदभाई से मुलाकात की। खिमचंद भाई ने तय किया था कि अगर भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतती है, तो वे अमरेली से दिल्ली तक साइकिल से आएंगे। उन्होंने अपने वचन का पालन किया और बताया कि उनकी साइकिल यात्रा ने कई प्रशंसकों को आकर्षित किया। मैं इनकी विनम्रता और जुनून से बहुत प्रभावित हुआ।’

इस ट्वीट के साथ मोदी ने चार तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में वे खिमचंद के साथ हाथ मिला रहे हैं। दूसरी तस्वीर में खिमचंद अपनी साइकिल के साथ खड़े हैं और प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं। तीसरी तस्वीर अमरेली से दिल्ली के सफर के दौरान रास्ते की है। वहीं, चौथी तस्वीर में खिमचंद साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं।

एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में खिमचंद चंद्रानी ने बताया कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने उनसे कहा, ‘आपमें बहुत साहस है।’ खिमचंद चंद्रानी ने कहा कि वे गुरुवार को अमित शाह से मिलेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा तारीफ किए जाने के बाद खिमचंद की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब लाइक की जा रही हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download