बेंगलूरु पहुंचे नवीन पटनायक, ओडिशा इन्वेस्टर्स मीट में कारोबारी दिग्गजों से होंगे रूबरू

बेंगलूरु पहुंचे नवीन पटनायक, ओडिशा इन्वेस्टर्स मीट में कारोबारी दिग्गजों से होंगे रूबरू

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में ओडिशा सरकार का एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल निवेशक बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार को बेंगलूरु पहुंचा


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। ओडिशा सरकार, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से बुधवार को बेंगलूरु में ओडिशा इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन करेगी।

Dakshin Bharat at Google News
इसे आयोजित करने के पीछे विचार संभावित निवेशकों को ओडिशा के विविध व्यापार-अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र का प्रदर्शन करना और उन्हें पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के साथ आसियान बाजारों में लगातार बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए ओडिशा में निवेश करने के लिए निर्णय लेने में मदद करना है।

इस संबंध में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में ओडिशा सरकार का एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल निवेशक बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार को बेंगलूरु पहुंचा।

ये हैं प्रतिनिधिमंडल में
प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख सदस्यों में ओडिशा सरकार के उद्योग, एमएसएमई और ऊर्जा मंत्री प्रताप केशरी देब; प्रमुख सचिव, उद्योग विभाग, कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा तथा अध्यक्ष-आईडीसीओ और अध्यक्ष-आईपीआईसीओएल हेमंत शर्मा; ई एंड आईटी विभाग के सचिव मनोज कुमार मिश्रा; स्टार्ट-अप ओडिशा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. ओंकार राय सहित अन्य गणमान्यजन हैं।

बैठकों का दौर
ओडिशा में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करने और पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में नए उत्पादों और सेवाओं की लगातार बढ़ती जरूरतें पूरी करने के लिए खाद्य प्रसंस्करण, एयरोस्पेस और रक्षा, स्वास्थ्य सेवा आदि जैसे क्षेत्रों में संभावित निवेशकों के साथ कई बैठकें हुईं।

इसके साथ ही निवेशकों को ओडिशा में सर्वश्रेष्ठ निवेश सुविधा का आश्वासन दिया गया था। ओडिशा सरकार द्वारा किए गए प्रमुख व्यवसाय-केंद्रित सुधारों को राज्य के तीव्र औद्योगिक विकास को और गति देने के लिए व्यवसाय-समर्थक वातावरण और औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के बारे में जानकारी दी गई।

अजीम प्रेमजी ने की मुलाकात
जी2बी बैठकों में कई नामी व्यवसाइयों ने शिरकत की, जिनमें विप्रो लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष अजीम प्रेमजी भी शामिल हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उनके अलावा गोल्डन हैचरी लि. के सैयद फहद, 91 स्प्रिंगबोर्ड के वरुण चावला और प्रणय गुप्ता, डोडला डेयरी के एएमएस रेड्डी, नंदी पॉवरट्रॉनिक्स प्रा. लि. के एचएन रामकृष्णैया, नेस्टवे के अमरेन्द्र साहू, मर्लिनहॉक एयरोस्पेस लि. के जबी जोसेफ एंड्रोथ, एमवीएम इंडस्ट्रीज लि. के नंदा वेंकट राव, शरवानी एनर्जी प्रा.लि. के एन प्रशांत राव ने शिरकत की।

विकास के लिए योजनाओं पर चर्चा
बुधवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्य के विकास के लिए योजनाओं पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ उद्योगपतियों से मिलेंगे और उन्हें व्यक्तिगत रूप से मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव-22 में आमंत्रित करेंगे।

ये हैं राज्य की खूबियां
ओडिशा अपनी लंबी तटरेखा और धामरा, पारादीप और गोपालपुर में विकसित बंदरगाहों के साथ पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया के प्रवेश द्वार की भूमिका निभाता है।

पटनायक सरकार ने राज्य में बंदरगाह आधारित औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचा विकास कार्य किया है, जो घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों को पूरा करता है।

इन बिंदुओं पर रहेगा जोर
बैठक में मुख्यमंत्री अपनी सरकार द्वारा किए गए प्रमुख व्यवसाय-समर्थक सुधारों को उजागर करेंगे और उद्योगपतियों से व्यावसायिक इकाइयों की स्थापना के लिए संभावित गंतव्य के रूप में ओडिशा के लिए आमंत्रण देंगे।

बताया गया कि शाम 6.30 बजे से होटल ताज वेस्ट एंड में ओडिशा इन्वेस्टर्स मीट में 500 से अधिक उद्योगपतियों, व्यापारिक शख्सियतों और निवेशकों के शामिल होने की उम्मीद है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री निवेशकों को संबोधित करेंगे और राज्य के प्रमुख निवेश शिखर सम्मेलन, मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव -22 से अवगत कराएंगे और उन्हें आमंत्रित करेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download