‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जरिए ‘विफल मिसाइल’ को फिर से लॉन्च कर रही कांग्रेसः बोम्मई

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जरिए ‘विफल मिसाइल’ को फिर से लॉन्च कर रही कांग्रेसः बोम्मई

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की इस यात्रा का कोई मतलब नहीं है


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने बेल्लारी में कांग्रेस की रैली से पहले ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर तंज कसते हुए इसे ‘विफल मिसाइल’ को फिर से लॉन्च करने की एक और कोशिश बताया। 

Dakshin Bharat at Google News
बता दें कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के सिलसिले में देशभर के कांग्रेस नेता बेल्लारी में एकत्रित हुए हैं। बोम्मई ने यात्रा को व्यर्थ करार देते हुए कहा कि देश एकजुट है और संघवाद में पूर्ण विश्वास है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की इस यात्रा का कोई मतलब नहीं है, जबकि देश काफी मजबूत है। 

उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि राहुल गांधी नाम की मिसाइल विफल हो चुकी थी। अब उसे दोबारा लॉन्च किया जा रहा है। इसके अलावा, यात्रा का कोई मतलब नहीं है।

बोम्मई ने यात्रा के उद्देश्य पर सवालिया निशान लगा दिया। उन्होंने कहा कि भारत को एकजुट करने का अब कोई अवसर नहीं है, जब देश विश्व स्तर पर मजबूत तरीके से आगे बढ़ रहा है। 

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब जी-7 देशों सहित सभी देश आर्थिक मंदी का सामना कर रहे हैं, भारत सात प्रतिशत की वृद्धि के साथ आगे बढ़ रहा है।

बोम्मई ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 1999 में बेल्लारी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का जिक्र करते हुए कहा कि गांधी ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किए बिना बेल्लारी को छोड़ दिया और उत्तर प्रदेश के रायबरेली चली गईं।

मुख्यमंत्री ने यह दावा भी किया कि कांग्रेस ने 3,500 करोड़ रु. के पैकेज की घोषणा की थी, लेकिन एक पैसा भी आवंटित नहीं किया।

बोम्मई ने कहा, मुझे आश्चर्य है कि आप (कांग्रेस) इस कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों का सामना करने में कैसे सक्षम हैं! आपने वहां के लोगों को धोखा दिया है।

जब उनसे सिद्दरामैया द्वारा की गई निजी टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो कहा कि मैं उस स्तर तक नहीं गिरूंगा। वे स्वस्थ रहें, .अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और 100 साल तक जीवित रहें।

मुख्यमंत्री ने भाजपा की ‘जन संकल्प यात्रा’ के बारे में कहा कि अभूतपूर्व समर्थन मिला, जो अपेक्षा से परे था। बोम्मई का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download