प्रधानमंत्री ने मोरबी पुल हादसे के घायलों से अस्पताल में मुलाकात की

प्रधानमंत्री ने मोरबी पुल हादसे के घायलों से अस्पताल में मुलाकात की

प्रधानमंत्री ने बचाव व राहत कार्य में जुटे बचाव दलों एवं सामाजिक संस्थाओं के लोगों से भी बातचीत की


मोरबी/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात जाकर मोरबी पुल हादसे के घायलों से सिविल अस्पताल में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों की सेहत के बारे में पूछा और डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए। 

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने बचाव व राहत कार्य में जुटे बचाव दलों एवं सामाजिक संस्थाओं के लोगों से भी बातचीत की।

बता दें कि यह मामला अब उच्चतम न्यायालय तक पहुंच गया है। उसने मंगलवार को कहा कि वह मोरबी में पुल गिरने की घटना की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित करने संबंधी जनहित याचिका पर 14 नवंबर को सुनवाई करेगा।

मोरबी में मच्छू नदी पर बना ब्रिटिश जमाने का पुल रविवार को टूट कर गिर गया था। इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 134 तक पहुंच गई है।

प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ के समक्ष वकील विशाल त्रिवेदी ने कहा कि उनकी जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई की जानी चाहिए। इस पर पीठ ने कहा, 'आप क्या चाहते हैं?'

वकील ने कहा, 'मैं उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के नेतृत्व में एक आयोग से न्यायिक जांच कराने की अपील कर रहा हूं।'

पीठ ने कहा कि जनहित याचिका को 14 नवंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा।

तिवारी ने जनहित याचिका में कहा कि दुर्घटना के कारण पुल गिरा, जिसके परिणामस्वरूप 134 से अधिक लोग हताहत हुए। यह सरकारी अधिकारियों की लापरवाही और पूरी तरह से उनकी विफलता को दर्शाता है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download