देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार पटेल होते तो कई मौजूदा समस्याएं होतीं ही नहीं: शाह

देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार पटेल होते तो कई मौजूदा समस्याएं होतीं ही नहीं: शाह

शाह ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से कहा कि घर पर अपने बच्चों से उनकी मातृ भाषा में ही बात करें


नई दिल्ली/दक्षिण भारत/भाषा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि यदि सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत का पहला प्रधानमंत्री बनाया गया होता तो देश के सामने आज मौजूद अनेक समस्याएं होती ही नहीं।

Dakshin Bharat at Google News
भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर राजधानी स्थित सरदार पटेल विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों को संबोधित कर रहे शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ाने के लिए काम किया है और देश की सुरक्षा को सुदृढ़ किया है ताकि कोई भी भारत की सीमाओं पर बुरी नजर डालने का साहस नहीं कर सके।

उन्होंने छात्रों से कहा, ‘कभी अपनी भाषा मत छोड़िए। दुनिया की अन्य सभी भाषाएं सीखिए लेकिन अपनी मातृ भाषा कभी मत छोड़िए। भाषा अभिव्यक्ति का प्रकार है, ना कि आपकी बुद्धिमत्ता का। किसी को अंग्रेजी नहीं जानने पर हीनभावना से ग्रसित नहीं होना चाहिए। आपको अपनी मातृ भाषा को जीवंत रखना होगा।’

शाह ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से कहा कि घर पर अपने बच्चों से उनकी मातृ भाषा में ही बात करें।

पटेल का उल्लेख करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि छात्रों को और बच्चों को लोकतंत्र की गहरी जड़ों के साथ संगठित भारत के पटेल के सपने के बारे में जानने के लिए उनके बारे में पढ़ना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘सरदार पटेल केवल दूरदर्शी व्यक्ति ही नहीं थे बल्कि उन्होंने अपनी सोच को साकार करने के लिए कड़ा परिश्रम किया। वह कर्मयोगी थे।’

शाह ने कहा, ‘उसी व्यक्ति को महान कहा जा सकता है जिसे उसकी मृत्यु के कई साल बाद भी याद किया जाता है और ऐसे ही थे सरदार। देश में जन धारणा है कि अगर सरदार को भारत का पहला प्रधानमंत्री बनाया गया होता तो देश के सामने आज मौजूद अनेक समस्याएं होती ही नहीं।’

गृह मंत्री ने देश की स्वतंत्रता के बाद 500 से अधिक रियासतों के भारत संघ में विलय में पटेल के योगदान को याद किया।

उन्होंने कहा कि अमूल सहकारिता मॉडल के पीछे पटेल की ही प्रेरणा थी और उन्होंने देश में सहकारिता आंदोलन को जमीन पर उतारने के लिए काम किया था।

शाह ने कहा, ‘अगर सरदार पटेल नहीं होते तो भारत का नक्शा आज की तरह नहीं होता। वह लक्षद्वीप, जोधपुर, जूनागढ़, हैदराबाद और कश्मीर को साथ लाए।’

गृह मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल के बिना संगठित भारत का विचार फलीभूत नहीं होता। उन्होंने कहा कि पटेल को कांग्रेस कार्य समिति में सर्वाधिक मत मिले थे लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री के पद को छोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने ही केंद्रीय सेवाओं, केंद्रीय पुलिस, खुफिया ब्यूरो और अन्य कई संस्थानों की आधारशिला रखी थी।

शाह ने कहा कि 75 वर्ष की भारत की यात्रा में अनेक मुश्किल क्षण देखे हैं जब देश के सामने जंग और अन्य चुनौतियां आईं।

शाह ने कहा कि भारत अपने कड़े परिश्रम के आधार पर ब्रिटेन की जगह दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

उन्होंने कहा, ‘अब हमें तय करना होगा कि जब हम अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने की खुशी मना रहे होंगे तो हमारा देश अनुसंधान और विकास, स्वास्थ्य, अवसंरचना, सुरक्षा आदि के क्षेत्र में कहां होगा।’

शाह ने अपने भाषण की शुरुआत में गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए पुल हादसे में अनेक लोगों की मृत्यु पर दुख जताते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि पूरा देश इस भयावह दुर्घटना से सकते में है।

सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था। केंद्र सरकार, सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर, 2014 से ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाती आ रही है।
 

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download