बेंगलूरु में सड़कों पर गड्ढे भरने में बीबीएमपी पूरी तरह नाकाम: कर्नाटक उच्च न्यायालय

बेंगलूरु में सड़कों पर गड्ढे भरने में बीबीएमपी पूरी तरह नाकाम: कर्नाटक उच्च न्यायालय

मुख्य न्यायाधीश प्रसन्न बी वरले की अध्यक्षता वाली खंडपीठ को याचिकाकर्ताओं के वकील ने बताया कि गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोग जान गंवा रहे हैं


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कहा कि बृहत् बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) पर कठोर टिप्पणी की है। उसने कहा है कि बीबीएमपी बेंगलूरु की सड़कों पर बने गड्ढों को भरने को लेकर दिए गए उसके आदेशों को लागू करने में पूरी तरह से विफल रही है।

Dakshin Bharat at Google News
यह टिप्पणी उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान की। शहर में सड़कों पर गड्ढों के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग तो दुर्घटना के शिकार भी हो चुके हैं, लेकिन संबंधित अधिकारियों का रवैया उदासीन बना हुआ है। 

मुख्य न्यायाधीश प्रसन्न बी वरले की अध्यक्षता वाली खंडपीठ को याचिकाकर्ताओं के वकील ने बताया कि गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोग जान गंवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अवैज्ञानिक तरीके से गड्ढे भरने के कारण ऐसी घटनाओं में वृद्धि हो रही है। 

वहीं, बीबीएमपी के वकील ने गड्ढे भरने के लिए निकाय द्वारा किए गए प्रयासों के संबंध में रिपोर्ट पेश की। 

न्यायालय ने बीबीएमपी से कहा कि वह अपने काम में 'पूरी तरह से विफल' रही है। उसने निर्देश दिया कि बीबीएमपी एक हलफनामा दायर कर बताए कि उसने अब तक कितने गड्ढे भरे हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 2 नवंबर को होगी।

बता दें कि शहर में इस समस्या को पुरजोर ढंग से उठाने के लिए पूर्व में एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति अंतरिक्ष यात्री जैसी पोशाक पहने गड्ढों को पार कर रहा था। पहली नजर में ऐसा मालूम होता था कि ये चंद्रमा की सतह के गड्ढे हैं, लेकिन बाद में बताया जाता है कि यह बेंगलूरु की सड़क है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download