लालू ने कालाधन छुपाने के लिए सुभाषचंद्र से भी जमीन दान कराई : सुशील मोदी
लालू ने कालाधन छुपाने के लिए सुभाषचंद्र से भी जमीन दान कराई : सुशील मोदी
पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के गिफ्ट के नाम पर जमीन हथियाने की कड़ी में नया खुलासा करते हुए मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री और रेलमंत्री के कार्यकाल के दौरान यादव ने अपना कालाधन खपाने के लिए ललन चौधरी और हृदयानंद चौधरी के पैटर्न पर ही सुभाषचंद्र चौधरी के नाम जमीन लिखवाकर बाद में उसे अपनी सांसद बेटी मीसा भारती के नाम दान करवा ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मोदी ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यादव ने इससे पूर्व मंत्री बनाने के लिए रघुनाथ झा और कांति सिंह से गिफ्ट में जमीन ली। इसके बाद हृदयानंद चौधरी, ललन चौधरी, मोहम्मद शमीम, सोफिया तबस्सुम, राकेश रंजन, सीमा वर्मा और प्रभुनाथ यादव के नाम जमीन लिखवाकर बाद में उसे अपने परिवार के सदस्यों के नाम गिफ्ट करवा लिया।