अचानक आया बाघ और करने लगा बाइक का पीछा, देखिए रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो
On
अचानक आया बाघ और करने लगा बाइक का पीछा, देखिए रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो
वायनाड/दक्षिण भारत। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल केरल के वायनाड स्थित मुथांगा वन्यजीव अभयारण्य में एक बाघ वहां से गुजर रही बाइक का पीछा करने लगा।
बाघ इतनी तेज रफ्तार से आया कि वीडियो देख यह महसूस होता है कि अगले ही पल वह बाइक सवारों को दबोच लेगा। इस मामले में बाइक सवार सौभाग्यशाली साबित होते हैं और बाघ अपने खौफनाक अरमानों को पूरा करने में विफल हो जाता है।यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स काफी रोचक टिप्पणियां कर रहे हैं। यहां देखिए पूरा वीडियो:
Tags: