अतुल सुभाष की पत्नी-सास गिरफ्तार, अब पिता ने दिया बड़ा बयान
उन्होंने बेटे के लिए इन्साफ की मांग की
Photo: Social Media
समस्तीपुर/बेंगलूरु/दक्षिण भारत। हाल में आत्महत्या करने वाले बेंगलूरु के इंजीनियर अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को परेशान करने वालों के लिए कड़ी सजा की मांग की और कहा कि न्याय मिलने तक उनकी अस्थियों को विसर्जित नहीं किया जाएगा।
34 वर्षीय सुभाष को 9 दिसंबर को बेंगलूरु के मुन्नेकोलालु में उनके घर में फांसी पर लटका हुआ पाया गया था। उन्होंने लंबे वीडियो और नोट छोड़े थे, जिसमें अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर 'झूठे' मामलों और 'लगातार यातना' के माध्यम से उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था।पवन कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मैं कर्नाटक पुलिस को उन्हें (सुभाष की अलग रह रही पत्नी और ससुराल वालों) गिरफ्तार करने के लिए धन्यवाद देता हूं। मेरे बेटे को परेशान करने वाले सभी लोगों को सजा मिलनी चाहिए, ताकि उसे न्याय मिले और उसकी आत्मा को शांति मिले। जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता, मैं अपने बेटे की अस्थियां विसर्जित नहीं करूंगा।'
उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे को पैसों के लिए परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा था और उसकी पत्नी द्वारा अपमानित किया जा रहा था ... मैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध करता हूं ... कृपया हमें न्याय दिलाएं।'
पुलिस ने रविवार को बताया कि सुभाष की अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हिरासत में लिया गया।