एयर इंडिया का विमान कोझिकोड अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त

एयर इंडिया का विमान कोझिकोड अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त

एयर इंडिया का विमान कोझिकोड अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त

कोझिकोड / दक्षिण भारत
शुक्रवर शाम को दुबई से कोझिकोड आ रहा एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना के मुताबिक इस विमान में १९१ यात्री सवार थे। शुरुवाती जानकारी के मुताबिक, यह विमान हवाई पट्टी (रनवे) से फिसल गया और घाटी में जा गिरा। जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में विमान उड़ा रहे पायलट की मौत हो गई है। हादसे के बाद राहत और बचाव दल घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। अग्निशामक दल के वाहन और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर नज़र आयीं। जानकारी के मुताबिक, इस विमान की उड़ान संख्या IX1344 है। यह प्लेन दुबई से शुक्रवार को शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था। जानकारी के मुताबिक, शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा। फिलहाल घायलों और मृतकों की संख्या के बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download