मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के प्रदर्शन की समीक्षा की
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के प्रदर्शन की समीक्षा की
चेन्नई। मुख्यमंत्री इडाप्पाडी के पलानीसामी ने बुधवार को विभिन्न विभागों के प्रदर्शन की समीक्षा की। वह पिछले सोमवार से ऐसा कर रहे हैं और इस सप्ताह के अंत तक वह इसी प्रकार विभिन्न विभागोंं की समीक्षा करते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान विभिन्न मंत्रियों, विभिन्न विभागों के सचिवों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनके अधीन आने वाले विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा की और उनसे अपने विभागों द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार रुप से बताने के लिए कहा।मुख्यमंत्री ने बुधवार को गृह अग्नि एवं बचाव सेवा विभाग और नागरिक विभाग के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन, राज्य के वित्त सचिव षन्मुगम, गृह सचिव निरंजन मरडी, पुलिस महानिदेशक टीके राजेन्द्रन, पुलिस महानिदेशक केएन सत्यमूर्ति, सहायक पुलिस महानिदेशक जेके त्रिपाठी, एम रवि, जयंत मुरली, तमिलनाडु पुलिस आवासीय निगम के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शकील भी उपस्थित थे।नागरिक विभाग की समीक्षा बैठक में वित्त मंत्री डी जयकुमार, सहकारिता मंत्री सेल्लूर के राजू और राजलक्ष्मी उपस्थित थी। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग और विशेष कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने स्कूली शिक्षा विभाग और युवा कल्याण तथा खेल विकास विभाग द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।मुख्यमंत्री ने राज्य के पर्यावरण एवं वन विभाग, तमिल विकास और सूचना विभाग, कानून, न्यायालय तथा कारागार, वित्त, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार, योजना, विकास और विशेष योजना आदि विभाग की समीक्षा बैठक भी बुलाई। इस प्रकार विभिन्न विभागों की बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के सरकारी अधिकारियों को इस बात का स्पष्ट निर्देश दिया जा रहा है कि वह अपने विभाग के किसी भी कार्य को स्थगित नहीं करें अथवा उस पर विराम नहीं लगाएं। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि अगर किसी विभाग में किसी कार्य का करने में कठिनाई हो रही है तो उसे सरकार के संज्ञान में लाएं।इन सभी बैठकों में राज्य की मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन, वित्त सचिव के षन्मुगम उपस्थित रहते हैं। इस प्रकार लगातार विभिन्न बैठकें बुलाने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री यह संकेत देने की कोशिश कर रही है कि सरकार सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। इसके साथ ही वह दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा गत विधानसभा चुनाव में राज्य के लोगों के साथ किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में भी कदम उठा रहे हैं। हाल के दिनों में उन्होंने कई ऐसी सरकारी परियोजनाओं का शुभारंभ किया है जिसकी घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने की थी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अपने ग्रीनवेज रोड स्थित घर पर भी लगातार नागरिकों से मिल रहे हैं और उनसे शिकायतें प्राप्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री इडाप्पाडी के पलानीसामी ने बुधवार को इस वर्ष १७ से २६ मई के बीच घटी दो प्राकृतिक आपदाओं में मरे राज्य के चार लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक पीि़डत के परिवार को प्रति परिवार ४ लाख रुपए का मुआवजा राज्य प्राकृतिक आपदा कोष से देने की घोषणा की।पीि़डतों में सेंजी तालुक के पल्लीकुलम मेलकूतापक्कत निवासी तिरुमल के पुत्र सेल्वम, विलुपुरम जिले में भारी हवा और बारिश के बाद दिवार ढहने के बाद इसके बाद शिकार हुए मणिकंदन और सेल्वम ज्ञानवेल तथा गत २६ मई को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मरने वाले उल्दुंरपेट्टे तालुक के कालातूर गांव निवासी अंगलाम्मल तथा विलुपुर जिले के तिरुक्कई गांव में झोप़डी गिरने के बाद मरने वाले एक व्यक्ति शामिल हैं।