कमल हासन ने रजनीकांत के साथ हाथ मिलाने की मंशा दोहराई

कमल हासन ने रजनीकांत के साथ हाथ मिलाने की मंशा दोहराई

कमल हासन एवं रजनीकांत

चेन्नई/भाषा। मक्कल निधि मैयम के संस्थापक कमल हासन ने बुधवार को एक बार फिर ‘सुपरस्टार’ रजनीकांत से राजनीतिक रूप से हाथ मिलाने की अपनी मंशा जाहिर की, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ तमिलनाडु की भलाई के लिये ‘जरूरत पड़ने’ पर किया जाएगा।

Dakshin Bharat at Google News
इस टिप्पणी से एक दिन पहले ही दोनों अभिनेताओं ने तमिलनाडु के कल्याण को ध्यान में रखते हुए हाथ मिलाने का संकेत दिया था। यहां पत्रकारों से उन्होंने कहा, मेरे मित्र रजनीकांत और मेरा एक ही विचार है कि अगर जरूरत पड़ी तो तमिलनाडु की भलाई के लिए सभी को हाथ मिलाना चाहिए और हम लोग कोई अपवाद नहीं हैं।

हासन ने कहा, हमारा यही रुख है, हम लोग इसके लिए गंभीर हैं… हम यहां सिर्फ राजनीति करने नहीं आए हैं बल्कि एक बेहतर तमिलनाडु बनाना चाहते हैं। रजनीकांत ने भी ऐसे ही विचार दोहराए। उन्होंने कहा, अगर ऐसी स्थितियां उभरती हैं कि मुझे और कमल को तमिलनाडु की जनता के कल्याण के लिए हाथ मिलाना पड़े, तो हम निश्चित रूप से ऐसा करेंगे।

रजनीकांत ने घोषणा की कि 2021 का विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए वह अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करेंगे, जबकि हासन पिछले साल ही एमएनएम की स्थापना कर चुके हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download