पुलिस ने फेसबुक प्रोफाइल खंगाली और 24 घंटे में पकड़ लिया चोर
On
पुलिस ने फेसबुक प्रोफाइल खंगाली और 24 घंटे में पकड़ लिया चोर
चेन्नई/दक्षिण भारत। एमजीआर नगर पुलिस ने फेसबुक प्रोफाइल फोटो की मदद से 24 घंटे के भीतर दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने कथित तौर पर सोने की चेन और मोबाइल फोन चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान केजी नगर के एस नवीन (19) और सी अभिषेक (19) के रूप में हुई है।गौरतलब है कि बुधवार को सुबह करीब 11 बजे दोनों ने एक महिला से चेन छीन ली और इसके कुछ ही घंटों बाद एक आदमी से मोबाइल फोन छीन लिया था।
जांच टीम के एक अधिकारी ने बताया कि हमारी विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से इन दोनों को दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि जब से स्नैचिंग की घटना का पता चला तब से हमने देखा कि घटना को अंजाम देने वाले शख्स का हुलिया एक पुराने हिस्ट्री-शीटर से मेल खाता था जिसके बाद हमने उसकी फेसबुक प्रोफाइल से उसको खोज निकाला।
Tags: