बेंगलूरु: वायुसेना के प्रशिक्षण कमान मुख्यालय ने विजय दिवस मनाया
इस अवसर पर थलसेना, नौसेना और वायुसेना के पूर्व सैनिक भी मौजूद थे
By News Desk
On
वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शहीदों को नमन किया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। वायुसेना के प्रशिक्षण कमान मुख्यालय ने साल 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत की वर्षगांठ के मौके पर सोमवार को टीसी युद्ध स्मारक पर 'पुष्पांजलि' समारोह आयोजित कर 'विजय दिवस' मनाया।
यह समारोह भारतीय सशस्त्र बलों के उन बहादुर योद्धाओं के सम्मान में आयोजित किया गया, जिन्होंने देश की संप्रभुता सुनिश्चित करने और बांग्लादेश के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए बलिदान दिया था। उनकी वीरता सदैव राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।प्रशिक्षण कमान के वरिष्ठ वायु स्टाफ अधिकारी एयर मार्शल तेजबीर सिंह के साथ भारतीय थलसेना, नौसेना के अधिकारियों और प्रशिक्षण कमान के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना के पूर्व सैनिक भी मौजूद थे।