पुलिस ने 7 क्विंटल बेशकीमती लकड़ी की तस्करी नाकाम की
On
पुलिस ने 7 क्विंटल बेशकीमती लकड़ी की तस्करी नाकाम की
चेन्नई/दक्षिण भारत। गुम्मीडिपूंडी पुलिस ने 14 किलोमीटर तक एक संदिग्ध गाड़ी का पीछा करने के बाद उससे तरबूज के ढेर के नीचे छिपी हुई लगभग 700 किलोग्राम लाल सैंडर्स (पूर्वी द्वीप-समूहों के एक वृक्ष की लकड़ी जो रंगने में काम आती है) जब्त की।
पुलिस ने बताया कि यह गाड़ी सुबह 7 बजे के आसपास इलावुर में एक चेक पोस्ट के पास देखी गई जहां इसे रोकने के लिए एक दल तैनात किया गया था। फिर कावारईपेट्टई के पास इस गाड़ी को रोका गया।हालांकि वाहन चालक कवारईपेटई चेक पोस्ट के पास भाग गया जिसकी पुलिस द्वारा तलाश जारी है। वहीं गाड़ी से बरामद लाल सैंडर्स को वन विभाग को सौंप दिया गया है। विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जब्त लकड़ी का वजन 714 किलोग्राम है जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए है।
Tags: