तमिलनाडु में 10 से 24 मई तक ‘पूर्ण लॉकडाउन’

तमिलनाडु में 10 से 24 मई तक ‘पूर्ण लॉकडाउन’

तमिलनाडु में 10 से 24 मई तक ‘पूर्ण लॉकडाउन’

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन। फोटो स्रोत: ट्विटर अकाउंट।

चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु में कोरोना के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने शनिवार को ‘पूर्ण लॉकडाउन’ लगाने की घोषणा की है। राज्यभर में यह लॉकडाउन दो हफ्ते का होगा। इसके प्रावधान 10 से 24 मई तक लागू रहेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
इस संबंध में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक बयान में कहा कि अपरिहार्य कारणों से तमिलनाडु में लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को चिकित्सा विशेषज्ञों और जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई थी। उससे मिलीं जानकारियों के आधार पर यह फैसला लिया गया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्ण लॉकडाउन 10 मई को सुबह चार बजे से 24 मई को सुबह चार बजे तक लागू रहेगा।

बता दें कि राज्य में शुक्रवार को वायरस संक्रमण के 26,465 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 197 लोगों ने दम तोड़ दिया। कोरोना के आंकड़ों में रोज इजाफा देखा जा रहा है। संक्रमण के कुल मामले 13.23 लाख हो चुके हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download