ओवैसी के मुकाबले में भाजपा ने दिया शहजादी सैयद को टिकट, बदलाव के लिए बुलंद की आवाज

ओवैसी के मुकाबले में भाजपा ने दिया शहजादी सैयद को टिकट, बदलाव के लिए बुलंद की आवाज

shahzadi syed bjp

हैदराबाद। पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लोगों की नजर कुछ चर्चित सीटों पर भी है। हर दल यहां से राजनीतिक समीकरणों के आधार पर अपने उम्मीदवार उतार रहा है। वहीं कुछ निर्दलीय भी मैदान में उतरकर इन पार्टियों का खेल बिगाड़ने की तैयारी कर चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में अपने उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है, उसमें कई उम्मीदवार ऐसे हैं ​जो पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
तेलंगाना में भाजपा के उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, चंद्रयानगुट्टा सीट पर शहजादी सैयद को टिकट दिया गया है। बता दें कि इस सीट से एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी विधायक हैं। यहां मुस्लिम महिला को टिकट देकर भाजपा ने मुकाबले को और कड़ा कर दिया है।

शहजादी सैयद सामाजिक कार्यकर्ता हैं। इसके अलावा वे एबीवीपी से भी जुड़ी हैं। खासतौर से महिला मतदाताओं के बीच वे लोकप्रिय मानी जाती हैं। करीब 26 साल की शहजादी सैयद इस विधानसभा क्षेत्र के बारे में कहती हैं कि अब लोग बदलाव चाहते हैं। वे बताती हैं कि मुस्लिम समाज भी रोजगार और विकास चाहता है और वह इसी के लिए मतदान करेगा।

शहजादी सैयद ने बताया कि उनकी जीत की अच्छी संभावनाएं हैं। यहां एआईएमआईएम नौकरी और विकास देने में विफल रही है। शहजादी सैयद उस्मानिया वि​श्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एमए कर चुकी हैं। उनका ताल्लुक आदिलाबाद से है। वर्ष 2004 में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वे हैदराबाद आ गई थीं।

शहजादी सैयद ने कहा कि वे तेलंगाना राज्य की मांग के लिए हुए आंदोलन में शामिल रही हैं। उन्होंने बताया कि वे बतौर छात्रनेता एबीवीपी में काम कर चुकी हैं। सैयद ने इस संगठन को गणतांत्रिक और राष्ट्रवादी विचारों वाला बताया। उन्होंने कहा कि वे एबीवीपी के कई पदों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं।

शहजादी सैयद 7 अक्टूबर को भाजपा में शामिल हुई थीं। उन्होंने कहा कि अक्सर मुस्लिम भाजपा को हिंदू पार्टी समझने की गलती करते हैं। उन्होंने इसे धर्म निरपेक्ष और गणतांत्रिक पार्टी कहा। साथ ही खुद को मिलने वाली बधाइयों का जिक्र करते हुए कहा कि इसी पार्टी ने एक मुस्लिम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को देश के राष्ट्रपति पद के लिए नामित किया था। शहजादी सैयद आगामी चुनावों की तैयारी में व्यस्त हो गई हैं। अब देखना यह होगा कि यहां के चुनाव परिणाम किसके पक्ष में आते हैं।

ये भी पढ़िए:
– लालू के परिवार में झगड़ा, तेज प्रताप देने जा रहे पत्नी को तलाक
– लघु उद्यमों को दिवाली से पहले तोहफा, 59 मिनट में मिलेगा 1 करोड़ तक का कर्ज
– चीन: महिला यात्री और चालक में हुआ झगड़ा, चलती बस नदी में गिरी, 13 की मौत
– असम हत्याकांड: गोलियों की बौछार देख गड्ढे में कूदा, मुर्दे का नाटक कर बचाई जान
– मुस्लिम युवक ने परिवार सहित अपनाया हिंदू धर्म, कहा- सपने में आते हैं भगवान राम

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download