सबरीमाला मंदिर: हंगामा जारी, दो महिलाओं को आगे ले जा रही पुलिस
सबरीमाला मंदिर: हंगामा जारी, दो महिलाओं को आगे ले जा रही पुलिस
तिरुवनंतपुरम। केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर विवाद जारी है। विभिन्न संगठन और कई स्थानीय लोग इस बात का विरोध कर रहे हैं। मंदिर के आसपास के इलाकों में तनाव पसरा हुआ है। मंदिर के बाहर नारेबाजी की गई और महिलाओं के प्रवेश का विरोध किया गया।
इस बीच खबर है कि पुलिस सुरक्षा का इंतजाम कर दो महिलाओं को मंदिर की ओर ले गई। इन महिलाओं को हेलमेट पहना रखे थे। प्रदर्शनकारियों की पुलिस और मीडिया से तीखी बहस हुई। बीच बचाव करते हुए आईजी श्रीजीत ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वे भी अयप्पा के भक्त हैं और कानून की पालना कर रहे हैं।#Kerala: Journalist Kavitha Jakkal of Hyderabad based Mojo TV and woman activist Rehana Fatima are en-route to the #SabarimalaTemple. pic.twitter.com/IADqXgEJZJ
— ANI (@ANI) October 19, 2018
बता दें कि सबरीमाला मंदिर के द्वार 17 अक्टूबर को खुल चुके हैं लेकिन महिलाओं के प्रवेश को लेकर यहां अब तक तनावपूर्ण माहौल है। कई प्रदर्शनकारी मंदिर की पुरानी परंपरा तोड़ने का विरोध कर रहे हैं। कई जगह मीडिया के वाहनों को भी निशाना बनाया गया। इसके अलावा अन्य राज्यों से आए ऐसे श्रद्धालुओं को भी बीच रास्ते में विरोध का सामना करना पड़ा जिनके साथ महिलाएं थींं।
Police will not create any issue in Sabarimala and we don't want a confrontation with you devotees. We are only following the law. I will be discussing with the higher authorities and brief them on the situation: Inspector General S Sreejith to devotees. #SabarimalaTemple #Kerala pic.twitter.com/regVHNZ3bE
— ANI (@ANI) October 19, 2018
मंदिर के पुजारी परिवार के एक सदस्य ने आग्रह किया था कि महिलाएं परंपरा का सम्मान करें। इस बीच चर्चा है कि त्रावणकोर देवासम बोर्ड उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका डाल सकता है। उच्चतम न्यायाल ने 28 सितंबर को अपने फैसले में कहा था कि सबरीमाला मंदिर में हर महिला जा सकती है। न्यायालय ने वर्षों पुरानी उस परंपरा के खिलाफ फैसला दिया जिसके तहत यहां 10 से 50 साल की महिलाओं के प्रवेश की मनाही थी। मंदिर के कपाट खुलने से पहले ही महिलाओं के प्रवेश को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए जो अब तक जारी हैं।
ये भी पढ़िए:
– पाकिस्तानी नेता ने सवालों की बौछार का दिया ऐसा जवाब, सुनकर आएगी हंसी!
– मोबाइल फोन के लिए किया था आॅनलाइन आॅर्डर, पैकेट खोला तो मिला ईंट का टुकड़ा!
– बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना की घोषणा, मां दुर्गा के मंदिर को देंगी 50 करोड़ की जमीन
– कंपनी ने किया वाटरप्रूफ फोन का दावा, जांच के लिए जज ने पानी में डाला, जानिए फिर क्या हुआ