सड़क पर इतने गड्ढे, वीडियो देखकर लोग बोले- यह चांद है या बेंगलूरु!

सड़क पर इतने गड्ढे, वीडियो देखकर लोग बोले- यह चांद है या बेंगलूरु!

वीडियो से लिया गया एक चित्र

कलाकार ने अंतरिक्ष यात्री जैसी पोशाक पहनकर दिखाई सड़कों की हालत

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सिर पर हेलमेट और शरीर पर अंतरिक्ष यात्रियों जैसी पोशाक.. धरातल पर गड्ढे.. बेहद सधे हुए कदमों से धीरे-धीरे आगे बढ़ता एक शख्स। यह नजारा देख हर किसी को भ्रम हो सकता है कि कोई अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर चहलकदमी कर रहा है, लेकिन अगले ही क्षण करीब से गुजरते वाहनों को देखकर आप चौंक जाएंगे।

Dakshin Bharat at Google News
दरअसल यह नजारा चंद्रमा का नहीं, बल्कि हारोहल्ली का है। टूटी हुई सड़क और उस पर गड्ढों को देखकर मन में यही ख्याल आता है कि बस, यहां से सही-सलामत निकल जाएं, क्योंकि पहले भी इस रास्ते पर कई लोग चोटिल हो चुके हैं। मगर जिम्मेदारों को कोई परवाह नहीं।

आखिरकार प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए कलाकार बादल नान्जुंडास्वामी ने अनूठा तरीका अपनाया। वे हारोहल्ली की एक सड़क पर अंतरिक्ष यात्री जैसी पोशाक पहनकर चहलकदमी करते नजर आए। इस दौरान नान्जुंडास्वामी सड़क के गड्ढों को ऐसे अंदाज में पार कर रहे थे कि उन्हें देखकर यह भ्रम हो जाता है कि वे सच में ही चंद्रमा पर पहुंच गए हैं।

हालांकि जब आसपास से वाहन गुजरते हैं तो यह हकीकत सामने आती है कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि यहां का नजारा चंद्रमा की सतह जैसा आभास कराता है। बता दें कि नान्जुंडास्वामी पहले भी अनूठे अंदाज में सामाजिक समस्याओं को उठाते रहे हैं। इस बार उन्होंने सड़कों की खराब हालत का मुद्दा उठाने के लिए जब वीडियो पोस्ट किया तो इसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया।

यूजर्स ने कमेंट कर चुटकी ली और प्रशासन से मांग की कि अब तो सड़कों की हालत पर ध्यान दीजिए। एक यूजर ने लिखा कि आप बेंगलूरु की सड़कों पर भी चंद्रमा पर उतरने जैसा अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, एक अन्य युवक ने ​कहा कि इस वीडियो को देखकर लगा कि यह मेरे इलाके का है, क्योंकि यहां भी सड़कों की हालत अच्छी नहीं है। इसी प्रकार, एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, आओ तुम्हें चांद पर ले जाएं!

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download