येडियुरप्पा के बहुमत साबित करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

येडियुरप्पा के बहुमत साबित करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है।

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा, मैं पद छोड़ना चाहता हूं। जो डिप्टी स्पीकर हैं अभी वे इस पद को संभालेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले विधानसभा में येडियुरप्पा सरकार ने विश्वास मत हासिल ​किया। इस प्रकार राज्य में भाजपा की सरकार बन गई है।

कर्नाटक की सत्ता से कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन वाली कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद से ही ऐसी चर्चा थी कि विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार भी अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। हालांकि इससे पहले उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए 17 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया।

सोमवार को सदन ने मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा की तरफ से पेश विश्वास प्रस्ताव स्वीकृत किया और विनियोग विधेयक पारित किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, मैंने इस पद से खुद को अलग करने का फैसला किया है…मैंने इस्तीफा देने का फैसला लिया है।

उन्होंने उपाध्यक्ष कृष्ण रेड्डी को अपना त्यागपत्र सौंपा। रमेश कुमार ने कहा कि अध्यक्ष के तौर पर अपने 14 माह के कार्यकाल में अपने विवेक के अनुरूप और संविधान के मुताबिक काम किया। उन्होंने कहा, मैंने अपनी क्षमता के अनुरूप अपने पद की गरिमा बरकरार रखने का प्रयास किया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download