कर्नाटक सरकार करेगी प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड बनाने पर विचार: येडियुरप्पा
कर्नाटक सरकार करेगी प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड बनाने पर विचार: येडियुरप्पा
बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक सरकार राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी तथा ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कर्नाटक प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड बनाने पर विचार करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित बोर्ड व्यापक प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश संवर्धन, उद्योग विकास तथा मानव श्रम विकास के लिए जिम्मेदार होगा। इसका लक्ष्य राज्य को उच्च प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व के सर्वश्रेष्ठ केंद्रों में से एक के रूप में राज्य की स्थिति को मजबूत बनाना होगा।तीन दिवसीय बेंगलूरु प्रौद्योगिकी सम्मेलन 2019 का उद्घाटन करने के बाद येडियुरप्पा ने कहा कि राज्य ने नीति आयोग की पहली नवोन्मेष रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
Happy to inaugurate the 22nd #BangaloreTechSummit alongside Dr. Ashwath Narayan, industry leaders and visionaries. BTS is a platform to create awareness, educate, encourage innovation, and empower entrepreneurs. Do make this a success through your participation.#banglrtechsummit pic.twitter.com/nxROUEDRBk
— B.S. Yediyurappa (@BSYBJP) November 18, 2019
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्योगपतियों से मुलाकात के दौरान उन्होंने एक संस्था के जरिए राज्य में नवोन्मेष को बढ़ावा देने की वैधानिक रूपरेखा तैयार करने का वादा किया था जिसे उन्होंने कर्नाटक नवोन्मेष प्राधिकरण के जरिए पूरा किया।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वे इस प्राधिकरण की अध्यक्षता करेंगे और यह प्राधिकरण नियामकीय सैंडबॉक्स स्थापित करने की अनुमति देगा। प्राधिकरण के पास नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए किसी कानून के प्रावधानों से छूट देने का भी अधिकार होगा।