पुनर्वास केंद्र में एक व्यक्ति की मृत्यु
On
पुनर्वास केंद्र में एक व्यक्ति की मृत्यु
कोयम्बटूर/दक्षिण भारत। शहर पुलिस ने गुरुवार को मदुरावोयल स्थित एक पुनर्वास केंद्र में एक व्यक्ति की मौत के मामले में जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में पुनर्वास केंद्र में नियम विरुद्ध कार्य होने की आशंका जताई गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार करापक्कम के एक वेल्डर बालाजी (31) को तीन महीने पहले मदुरावोयल के एक पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया था, क्योंकि उसे नशीली दवाओं (ड्रग्स) के सेवन तथा शराब की लत लग गई थी। इस बुरी लत से छुटकारा दिलाने के लिए बालाजी को पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया था।बताया जाता है कि गुरुवार को बालाजी बीमार पड़ गए। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर सरकारी किल्पुक अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया। उनके परिवार ने पुलिस से शिकायत की है कि पिछले सप्ताह पुनवार्स केंद्र के कर्मचारी ने बालाजी के साथ रहने वाले एक अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट की थी। पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन कर रही है।
Tags: