कालेज के कार्यक्रम में फिल्म निर्देशक ने किया मलयालम अभिनेता का अपमान

कालेज के कार्यक्रम में फिल्म निर्देशक ने किया मलयालम अभिनेता का अपमान

तिरूवनंतपुरम/भाषा। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म निर्माता अनिल राधाकृष्ण मेनन ने केरल में एक सरकारी चिकित्सा कालेज के हाल में हुए समारोह में एक मलयालम अभिनेता के साथ मंच साझा करने से इंकार कर कथित तौर पर उनका अपमान करके एक विवाद को जन्म दे दिया है। मलयालम एवं तमिल भाषा की करीब 80 फिल्में कर चुके बिनीश बेस्टिन ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि निर्देशक ने आयोजकों से कहा कि उनके जाने के बाद ही अभिनेता को मंच पर आने की अनुमति दें। पलक्कड में एक मेडिकल मेडिकल कालेज मे आयोजित समारोह में निर्देशक एवं अभिनेता,दोनों को बुलाया गया था। एक वीडियो के वायरल होने के बाद यह विवाद सामने आया है। वीडियो में अभिनेता को निदेशक के खिलाफ धरना देते हुए मंच के फर्श पर बैठे देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बेस्टिन को कालेज प्रिंसिपल को रोकते देखा जा सकता है। जैसे ही अभिनेता ने धरना प्रदर्शन शुरू किया मेनन अपना भाषण बीच में हीं बंद कर दिया और मंच छोड़ कर चले गए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download