बेंगलूरु में बुधवार से लॉकडाउन नहीं
बेंगलूरु में बुधवार से लॉकडाउन नहीं
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु में बुधवार से लॉकडाउन नहीं होगा। मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। सरकार ने उन कयासों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन कम से कम एक सप्ताह और बढ़ाया जा सकता है। येडियुरप्पा ने कहा कि प्रतिबंध अब केवल कंटेनमेंट जोन्स में ही लागू होंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार के सभी नियमों का सख्ती से पालन करें। चाहे आप सड़क पर चल रहे हों या पार्क में हों, मास्क जरूर पहनें। उन्होंने बताया कि कोरोना के 80 प्रतिशत से अधिक रोगी बिना लक्षण वाले हैं। ऐसे रोगियों के लिए अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है। उनके लिए होम आइसोलेशन या सीसीसी पर्याप्त है।मुख्यमंत्री ने कहा, कल (बुधवार) से लॉकडाउन नहीं होगा। लॉकडाउन समाधान नहीं है। येडियुरप्पा ने इस बात पर जोर दिया कि आर्थिक चक्र को चालू रखना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों को काम पर वापस जाने की आवश्यकता है, अर्थव्यवस्था भी बहुत महत्वपूर्ण है। हमें स्थिर अर्थव्यवस्था बनाए रखते हुए कोविड-19 से लड़ना होगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कर्नाटक 5टी पर आधारित रणनीति का पालन करेगा। ये हैं: ट्रेस, ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टेक्नोलॉजी। लॉकडाउन हटाने के फैसले के साथ ही व्यापार संबंधी गतिविधियों में भी छूट दी जाएगी। हालांकि इस दौरान सावधानियों का पालन अनिवार्य होगा। अगर कोई व्यक्ति मास्क लगाए नहीं होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा कि मैं हर वरिष्ठ नागरिक से अनुरोध करता हूं कि वे अपने घर से बाहर न निकलें।
बता दें कि लॉकडाउन के समापन की अवधि करीब देख सबकी निगाहें मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा की ओर थी जिन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बेंगलूरु शहरी और ग्रामीण जिलों में लागू लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री ने सोमवार को कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ चर्चा की थी।
हालांकि, सूत्रों ने दावा किया कि अधिकारियों और मंत्रियों ने बैठक के दौरान दो सुझाव पेश किए, जिनके मुताबिक रविवार तक लॉकडाउन का विस्तार करें या शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू करें और बुधवार की सुबह लॉकडाउन समाप्त होने के बाद रविवार को फिर से शुरू करें।
इससे पहले, राजस्व मंत्री आर अशोक ने लॉकडाउन के विस्तार से इनकार किया था। मंत्री सुधाकर ने भी कहा, बैठक के दौरान लॉकडाउन के उपायों पर कोई चर्चा नहीं हुई। चूंकि कोई चर्चा नहीं थी, तो यह समझना चाहिए कि इसका कोई विस्तार नहीं है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने सूचित किया था कि मुख्यमंत्री मंगलवार शाम 5 बजे यूट्यूब और फेसबुक लाइव के माध्यम से राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे। बेंगलूरु शहरी और ग्रामीण इलाकों में 14 जुलाई को रात 8 बजे से 22 जुलाई सुबह 5 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया था।