केनरा बैंक ने 115वां संस्थापक दिवस मनाया
केनरा बैंक ने 115वां संस्थापक दिवस मनाया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने अपने संस्थापक अम्मेम्बल सुब्बा राव पई की याद में गुरुवार को बेंगलूरु के जेसी रोड स्थित प्रधान कार्यालय में कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 115वां संस्थापक दिवस मनाया।
इस अवसर पर स्व. अम्मेम्बल सुब्बा राव पई के परपोते अम्मेम्बल सिद्धार्थ पई, एलवी प्रभाकर, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ और एमवी राव, देवाशीष मुखर्जी और मणिमेखलाई, बैंक के कार्यकारी निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैंक कर्मचारियों सहित ग्राहकों और हितैषियों ने शिरकत की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक एवं सीईओ एलवी प्रभाकर ने संस्थापक अम्मेम्बल सुब्बा राव पई के सिद्धांतों को याद किया। उन्होंने कहा कि संस्थापक उचित मूल्य पर सर्वोत्तम उत्पादों के साथ गरीबों की मदद के लिए एक संगठित बैंक चाहते थे। उनके सपने जरूर पूरे हो रहे हैं।
बैंक ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान, संस्थापक शाखा मेंगलूरु में संस्थापक दिवस समारोह का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अवलोकन किया गया। इस दौरान रिटेल एसेट, डिजिटल बैंकिंग और एमएसएमई जैसे विभिन्न खंडों ने उत्पादों और सेवाओं के बारे में जानकारी प्रस्तुत की।
इसके बाद कुछ चुनिंदा ग्राहकों के साथ बातचीत की गई और उन्हें सम्मानित किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर, केनरा बैंक की विभिन्न कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों, जो 24 सर्किल्स द्वारा अंजाम दी जा रही हैं, को उजागर किया गया।