बेंगलूरु में यातायात प्रबंधन के लिए बनेगा अलग प्राधिकरण
On
बेंगलूरु में यातायात प्रबंधन के लिए बनेगा अलग प्राधिकरण
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स की हाल में जारी सबसे खराब यातायात वाले 10 शहरों की सूची में बेंगलूरु के छठे स्थान पर आने के बाद सरकार अब इसके लिए एक अलग यातायात प्रबंधन प्राधिकरण बनाने पर विचार कर रही है।
सड़क सुरक्षा जागरूकता महीने के शुभारंभ कार्यक्रम में बोलते हुए गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि बेंगलूरु का यातायात आबादी के साथ तेजी से बढ़ रहा है। अकेले बेंगलूरु में 1.35 करोड़ लोगों के पास 85 लाख वाहन हैं।उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में वाहनों की संख्या कई गुना तेजी से बढ़ी है, ऐसे में एक उचित प्रबंधन प्रणाली होना आवश्यक है।
इसके लिए गृह विभाग, बीबीएमपी के साथ मिलकर एक अलग यातायात प्रबंधन प्राधिकरण बनाएगा जो शहर में ट्रैफिक मैनेंजमेंट को सुनिश्चित करेगा।
बोम्मई ने आगे कहा कि गृह विभाग बीबीएमपी और आईटी क्षेत्र के साथ मिलकर अच्छे यातायात प्रबंधन को लागू किया जाएगा एवं जल्द ही आधुनिक तकनीक वाले सिस्टम शहर में लगाए जाएंगे।
Tags: