सरजापुर में किया जाएगा स्विफ्ट सिटी का निर्माण: एमबी पाटिल

यह परियोजना स्टार्टअप, कार्यस्थल, नवाचार, वित्त और प्रौद्योगिकी पर केंद्रित होगी

सरजापुर में किया जाएगा स्विफ्ट सिटी का निर्माण: एमबी पाटिल

Photo: mbpatilmla FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल ने शनिवार को घोषणा की कि वे यहां सरजापुरा में ‘स्विफ्ट सिटी’ विकसित करने की पहल को आगे बढ़ाएंगे।

Dakshin Bharat at Google News
पाटिल के कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि स्विफ्ट सिटी, इलेक्ट्रॉनिक सिटी और आईटीपीएल के बाद कर्नाटक का तीसरा प्रमुख नियोजित औद्योगिक केंद्र बन जाएगा।

उनके अनुसार, यह परियोजना स्टार्टअप, कार्यस्थल, नवाचार, वित्त और प्रौद्योगिकी पर केंद्रित होगी।

मंत्री ने कहा कि बेंगलूरु में हजारों कंपनियों की मौजूदगी के बावजूद, कई हितधारकों ने सुनियोजित कार्यस्थलों की कमी पर असंतोष व्यक्त किया है। इस समस्या का समाधान करने के लिए, हम सरजापुरा में 150 फीट चौड़ी कनेक्टिंग सड़कें प्रदान करेंगे और आवासीय क्लस्टर और स्कूलों सहित विश्व स्तरीय सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरजापुर औद्योगिक क्षेत्र में 1,000 एकड़ से अधिक भूमि इस परियोजना के लिए आरक्षित की गई है।

पाटिल ने कहा कि सरजापुरा की पहचान राष्ट्रीय राजमार्ग 44 और 48 के निकट इसके रणनीतिक स्थान के साथ-साथ बेंगलूरु के फलते-फूलते आईटी हब के निकटता के कारण की गई है। 

मंत्री ने आगे बताया कि छोटे और मध्यम आकार के स्टार्टअप को 5,000 से 20,000 वर्ग फीट तक के स्थान से लाभ होगा, जो पट्टे, बिक्री या निवेश-साझाकरण मॉडल के माध्यम से उपलब्ध होंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download