कर्नाटक में सोमवार से लॉकडाउन प्रतिबंधों में और ढील, इन्हें मिली अनुमति

कर्नाटक में सोमवार से लॉकडाउन प्रतिबंधों में और ढील, इन्हें मिली अनुमति

कर्नाटक में सोमवार से लॉकडाउन प्रतिबंधों में और ढील, इन्हें मिली अनुमति

फोटो स्रोत: मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा का ट्विटर अकाउंट।

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने शनिवार को राज्य में 5 जुलाई से लॉकडाउन प्रतिबंधों में और ढील देने की घोषणा की। उन्होंने नए दिशा-निर्देशों को लेकर मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की।

Dakshin Bharat at Google News
इसके बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 15 दिनों के लिए राज्यभर में ढील दी जाएगी। सप्ताहांत कर्फ्यू हटा लिया गया है। हालांकि रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक का नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

इनके लिए मिली अनुमति
नए अनलॉक दिशा-निर्देशों के अनुसार, सोमवार से दुकानों और मॉल को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। इसी प्रकार सार्वजनिक परिवहन को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की अनुमति मिली है। हालांकि पब, थिएटर बंद रहेंगे।

विवाह, पारिवारिक समारोहों को आयोजन की अनुमति होगी, लेकिन इनमें 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग जा सकेंगे। धार्मिक स्थल सिर्फ दर्शन के लिए खोलने की अनुमति होगी।

अभी ये रहेंगे बंद
स्कूल, कॉलेज और सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। केवल प्रतिस्पर्धी प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए स्विमिंग पूल खोलने की की अनुमति दी गई है। इसी प्रकार खेल परिसर और स्टेडियम केवल अभ्यास के उद्देश्य से खोले जाएंगे। राजनीतिक, धार्मिक सभाओं और बड़ी तादाद में लोगों के जमावड़े पर रोक जारी रहेगी।

उल्लेखनीय है कि ये सभी नियम कोडगु के अलावा सभी जिलों में लागू होंगे। कोडागु के लिए नियम जिले के अधिकारी तय करेंगे।

विशेषज्ञों ने कहा है कि अभी कोरोना का खतरा बरकरार है, इसलिए छूट मिलने पर भी सावधानी बहुत जरूरी है। आवश्यकता नहीं होने पर बाहर न जाएं। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता के नियमों का पालन करें। अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download