तिरुपति में ब्रह्मेश्वर महादेव का नित्य रुद्राभिषेक जारी

तिरुपति में ब्रह्मेश्वर महादेव का नित्य रुद्राभिषेक जारी

तिरुपति। यहां के ब्रह्मर्षि आश्रम के सिद्धेश्वर तीर्थ स्थित ब्रह्मेश्वर महादेव के, श्रावण मास में रुद्राभिषेक पूजन-हवन के साथ अन्य भक्तिमयी कार्यक्रम प्रतिदिन विधि-विधान से किए जा रहे हैं जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से विशिष्ट गणमान्यजन शिरकत कर पूजा, दर्शन लाभ ले रहे हैं। आश्रम के राष्ट्रीय सहसंयोजक एवं मीडिया प्रभारी बिन्नू तंवर ने बताया कि बुधवार को यहां कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसआर बोम्मई की धर्मपत्नी श्रीमती सावत्री सहित राजनीति व उद्योग जगत की अनेक शख्सियतों ने ब्रह्मेश्वर महादेव के पूजन अभिषेक में भाग लिया। आश्रम के आचार्य श्रीनिवास श्रीमाली के सान्निध्य में समस्त पूजन-हवन एवं अभिषेक के कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं। तंवर ने बताया कि आज विशिष्टजनों में निर्मला पीयू कॉलेज की निदेशक निर्मलादेवी, जदयू कर्नाटक के अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी नाडगौ़डा, वेणुगोपाल रेड्डी, कृष्णावेणी आर, श्यामकुमार नायडू, हरीश डीवी, पाल प्रभु सहित अनेक प्रांतों कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, राजस्थान व हरियाणा के शिव-गुरुभक्तों ने भाग लिया। आश्रम द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती सावित्री का शॉल ओ़ढाकर सत्कार भी किया गया। आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं में ओपी शर्मा, विनोद पालीवाल व उदयचंद का सहयोग रहा। बिन्नू तंवर ने यह भी बताया कि आश्रम में गत १० जुलाई से श्रावण मास के तहत नित्य रुद्राभिषेक पूजन व कष्टनिवारक यज्ञ-हवन ७ अगस्त तक सुचारु रुप से चलेगा। आश्रम में प्रातः ४ बजे प्रभात फेरी, ध्यान-योग से प्रारंभ होने वाले कार्यक्रमों में ६ बजे श्री लक्ष्मीनारायण आरती तत्पश्चात् ब्रह्मेश्वर महादेव का विभिन्न द्रव्यों से रुद्राभिषेक किया जाता है तथा शाम को हवन-यज्ञ में आहुतियां व प्रसाद वितरण होता है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download