मुख्यमंत्री ने पेरुमबाक्कम में किया बस टर्मिनल का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने पेरुमबाक्कम में किया बस टर्मिनल का उद्घाटन

चेन्नई। मुख्यमंत्री पलानीसामी ने बुधवार को राज्य सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पेरुमबाक्कम में परिवहन विभाग द्वारा १४.२५ करो़ड रुपए की लागत से निर्मित बस स्टैंड और कांचीपुरम जिले में १.२५ करो़ड रुपए की लागत से निर्मित एक परिवहन वर्कशॉप का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इसके साथ ही उन्होंने १.२५ करो़ड रुपए की लागत से कोयंबटूर के सूलुर में निर्मित एक परिवहन वर्कशॉप का भी शुभारंभ किया गया।मुख्यमंत्री कार्यालय से एक विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा था कि राज्य में बस सुविधा को बेहतर बनाने के लिए परिवहन वर्कशॉप होना आवश्यक है ताकि बसों में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी होने पर उन्हें जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाए। इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने परिवहन वर्कशॉप स्थापित करने की दिशा में कदम उठाया है। राज्य सरकार द्वारा राज्य के अन्य जिलों में भी तीन वर्कशॉप स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। इन वर्कशॉप का निर्माण कार्य अगले छह महीने में पूरा हो जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही सरकार की ओर से राज्य के ७ बस टर्मिनलों को आधुनिक बनाने की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इन सुविधाओं के उद्घाटन के मौके पर राज्य के परिवहन मंत्री एमआर विजयभाष्कर, आवासीय मंत्री उदुमलै के राधाकृष्णन, मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन और परिवहन सचिव पीडब्ल्यूसी देवदार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download