मुख्यमंत्री ने स्वच्छता वाहनों को किया रवाना

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता वाहनों को किया रवाना

सेलम। मुख्यमंत्री इडाप्पाडी के पलानीस्वामी ने रविवार को यहां सूरमंगलम में ’’स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह अभियान राज्य के सात जिलों सेलम, ईरोड, कोयंबटूर, तिरुचि, तिरुपुर, करुर और नामक्कल में शुरु किया गया है। इस कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री के साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभाष्कर, ग्रामीण प्रशासन विभाग के सचिव हंसराज वर्मा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने सेलम जिले में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छ भारत अभियान की तीसरी वर्षगांठ पर देश भर में ‘स्वच्छता ही सेवा ’’अभियान की शुरुआत की गई है। यह दो अक्टूबर तक चलाया जाएगा।इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि वह इस स्वच्छता अभियान के लिए आगे आएं और देश को साफ सुथरा बनाने के लिए सरकार की ओर से कि जा रही कोशिश में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि यदि हमें अपने घर और अपने शहर को साफ सुथरा रखना है तो हर दिन कुछ मिनट हमें साफ सफाई के लिए समर्पित करना होगा। हमें हमारा तमिलनाडु साफ और सुंदर बनाना है।मुख्यमंत्री ने सूखे और गीले अपशिष्ट पदार्थों को अलग -अलग कर निस्तारित करने के महत्व पर भी बल दिया। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया यदि अपशिष्ट पदार्थों को घर पर ही अलग कर दिया और उन्हें सही ढंग से निस्तारित किया जाए तो गंदगी साफ करने के साथ ही हम अपशिष्ट पदार्थों का पुनर्चक्रण कर उसे उपयोग में भी ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने आसपास के स्थान को साफ सुथरा रखते हैं तो कई प्रकार की गंभीर बीमारी से अपना बचाव कर सकते हैं। हर एक नागरिक की यह जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वह अपने राज्य को, देश को साफ सुथरा बनाने में मदद करे। मुख्यमंत्री ने रविवार को नामक्कल जिले और कोयंबटूर जिले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एमजीआर की जन्मशताब्दी के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। नामक्कल में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूर्व मुख्यमंत्री एमजीआर और दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के पद चिन्हों पर चलते हुए राज्य के लोगों के कल्याणार्थ कार्य रही है। उन्होंने इस अवसर पर दिव्यांग व्यक्तियों को दोपहिया वाहन सौंपे। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न खेलों में और एमजीआर जन्मशताब्दी कार्यक्रम के उपलक्ष में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री ने कुछ छात्राओं को सरकार की ओर से छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि का चेक भी प्रदान किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ राज्य के उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, राज्य के वित्त मंत्री डी जयकुमार, नगरपालिका प्रशासन मंत्री एसपी वेलूमणि, डेयरी एवं दुग्ध विकास मंत्री केटी राजेन्द्र बालाजी, मंत्री आरबी उदयकुमार और सांसद आर वैयतिलिंगम, लोकसभा के उपाध्यक्ष एम थंबीदुरै, दक्षिणी जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक, राज्य की मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन तथा सामाजिक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download