‘एससी -एसटी और ओबीसी को 70 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध’
On
‘एससी -एसटी और ओबीसी को 70 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध’
बेंगलूरु। दलित वर्गों को अधिकतम लाभ देने के लिए कांग्रेस सरकार के संकल्प को दोहराते हुए रविवार को मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने कहा कि उनकी सरकार एससी -एसटी और ओबीसी को ७० प्रतिशत आरक्षण देने की अपनी योजना पर प्रतिबद्ध है। बोवी समुदाय विकास निगम का उद्घाटन करने के बाद सिद्दरामैया ने कहा कि राज्य सरकार केपीएससी और अन्य सरकारी नियुक्तियों में बोवी समुदाय को आरक्षण प्रदान करने की मांगों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास करेगी। साथ ही समुदाय की अन्य मांगों को पूरा किया जाएगा। राज्य के सामाजिक कल्याण मंत्री एच आंजनैया ने कहा कि एससी समुदाय के वंचित तबकों की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने बोवी निगम को ५० लाख रुपए जारी किया है। इस दौरान पूर्व मंत्री शिवराज तंडागडी भी उपस्थित थे।
Tags: