चिकित्सा व्यवस्था चरमरायी तो सरकार जिम्मेदार : शेट्टर
On
चिकित्सा व्यवस्था चरमरायी तो सरकार जिम्मेदार : शेट्टर
बेलगावी। निजी डॉक्टरों की ह़डताल के कारण अगर राज्य में गंभीर चिकित्सा संकट की नौबत आती है तो इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार होगी। विधानसभा में विपक्ष के नेता जगदीश शेट्टर ने मंगलवार को केपीएमई विधेयक पर डॉक्टरों के विरोध और सरकार के समाधान तलाशने में विफलता पर कहा कि हजारों डॉक्टर स़डक पर प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि राज्य सरकार अपनी बातों पर अ़डी है। उन्होंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसा क्या कारण है कि सरकार इस विधेयक को इसी सत्र में सदन के पटल पर रखना चाहती है? उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत विधेयक में संशोधन का प्रस्ताव वापस लेना चाहिए और डॉक्टरों के प्रतिनिधियों से पूरी विस्तार पूर्वक उनकी आपत्तियां समझनी चाहिए।
Tags: