एसडीआई में 19वें सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोर्स की स्नातक परेड हुई

मुख्य अतिथि ने स्नातक अधिकारियों को बधाई दी

एसडीआई में 19वें सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोर्स की स्नातक परेड हुई

समारोह में डीआरडीओ, डीपीएसयू और बेंगलूरु क्षेत्र के अन्य प्रतिष्ठानों से जुड़े लोगों ने भाग लिया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एसडीआई) में 19वें सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोर्स (एसईसी) की औपचारिक पासिंग आउट परेड बुधवार को हुई। यह आयोजन 24 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण के सफल समापन के उपलक्ष्य में हुआ।

Dakshin Bharat at Google News
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स) शाखा के कुल तीन अधिकारियों ने इस कोर्स से स्नातक किया। इन अधिकारियों को अब एवियोनिक्स सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में एसडीआई में नियुक्त किया जाएगा।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि कमांडेंट, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी वाइस एडमिरल गुरचरण सिंह थे। उनका स्वागत सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के कमांडेंट एयर वाइस मार्शल केएन संतोष ने किया।

इस समारोह में डीआरडीओ, डीपीएसयू और बेंगलूरु क्षेत्र के अन्य प्रतिष्ठानों से जुड़े लोगों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि ने स्नातक अधिकारियों को बधाई दी। अपने संबोधन में वाइस एडमिरल ने भारतीय वायुसेना की संचालन क्षमता को बढ़ाने और प्रगति करने में एसईसी स्नातकों द्वारा निभाई जाने वाली महत्त्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

उन्होंने युवा इंजीनियरिंग अधिकारियों से कहा कि वे अपने कौशल को निरंतर उन्नत करते हुए तथा अडिग व्यवहार बनाए रखते हुए तेजी से बदलती प्रौद्योगिकी के साथ तालमेल बनाए रखें।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download