सिद्दरामैया हैं भ्रष्ट मुख्यमंत्री : येड्डीयुरप्पा

सिद्दरामैया हैं भ्रष्ट मुख्यमंत्री : येड्डीयुरप्पा

मेंगलूरु। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दरामैया एक भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी केएस वेणुगोपाल, जिन पर यौन उत्पी़डन का आरोप है, कर्नाटक को लूटने में लगे हैं। यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि सिद्दरामैया के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं। उन्होंने कहा कि बेंगलूरु में स़डकों के उन्नयन पर ४६०० करो़ड रुपए खर्च करने का दावा किया गया है लेकिन शहर की स़डकें आज तक गड्ढों से भरी हैं और टूटी फूटी स़डकें हर जगह देखी जा सकती हैं। उन्हांेने कहा कि बेंगलूरु की स़डकों की मरम्मत और उन्नयन के लिए जितनी ब़डी राशि जारी की गई उतनी राशि में शहर की कई प्रमुख स़डकों का कंक्रीट स़डकों के रूप में नवनिर्माण हो जाता। उन्होंने मांग की कि भ्रष्टाचार और बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के आरोपों में घिरे कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी केसी वेणुगोपाल को न सिर्फ प्रभारी पद से हटाया जाए बल्कि कांग्रेस उन्हें संसद से भी बाहर करे। येड्डीयुरप्पा ने आरोप लगाया कि सिद्दरामैया ने भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (एसीबी) का गठन कर लोकायुक्त की सार्थकता को समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि एसीबी एक ऐसे संस्थान के रूप में काम कर रहा है जो भ्रष्टाचार के आरोपियों को क्लीनचिट दे रहा है। अकेले सिद्दरामैया के खिलाफ भ्रष्टाचार के ३० से ज्यादा मामले हैं लेकिन एसीबी ने उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया। यहां तक कि सिद्दरामैया के खिलाफ कई शिकायतें आने के बाद भी आज तक एक एफआईआर नहीं की गई। मेंगलूरु को सुरक्षा कारणों से एक संवेदनशील क्षेत्र बताते हुए येड्डीयुरप्पा ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव के बाद जब राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तब सरकार गठन के तीन महीनों के भीतर मेंगलूरु में एनआईए दफ्तर काम करने लगेगा। उन्होंने कहा कि मेंगलूरु में लगातार साम्प्रदायिक हिंसा और अपराध के कई गंभीर एवं संवेदनशील मामले उजागर हुए हैं लेकिन राज्य सरकार ने भाजपा की मांग के बावजूद मेंगलूरु में एनआईए दफ्तर शुरु करने के लिए केन्द्र सरकार के पास सिफारिश नहीं की। उन्हांेने कहा कि भाजपा मेंगलूरु में अपराध नियंत्रण के लिए एनआईए दफ्तर की स्थापना कराएगी। झ्यद्यप्त्रश्चद्म द्भय्ख़य्य् ·र्ैंह् झ्रद्भय्झ्·र्ैं फ्र्ड्डैंयत्रय्उन्होंने दावा कि नव परिवर्तन यात्रा को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है और दक्षिण कन्ऩड जिले में यह पूरी तरह से सफल रही है। दक्षिण कन्ऩड जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में परिवर्तन यात्रा पूरी तरह से सफल रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव-२०१८ में भाजपा की सफलता को लेकर वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं। परिवर्तन यात्रा आज उडुपी पहुुंचेगी और सोमवार को कारवार के लिए प्रस्थान करेगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download