अमित शाह को कर्नाटक में भाजपा के खराब प्रदर्शन का पता चल चुका है : रेड्डी

अमित शाह को कर्नाटक में भाजपा के खराब प्रदर्शन का पता चल चुका है : रेड्डी

बेंगलूरु। राज्य के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने शनिवार को कहा कि भाजपा राजनीतिक कारणों से हर मुद्दे का राजनीतिकरण करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हालिया बेंगलूरु दौरे के बाद भाजपा नेताओं की सक्रियता बढी है लेकिन वे हर मुद्दे पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बावजूद इसके भाजपा को अगले विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलनी प़डेगी। शनिवार को बेंगलूरु प्रेस क्लब और रिपोर्टर्स गिल्ड की ओर से आयोजित एक संवाद कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अमित शाह ने खुफिया स्रोतों से कर्नाटक में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर फीडबैक हासिल किया है जिसमें उन्हें पता चल चुका है आने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली है। इसी कारण से अब भाजपा अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए रैलियां और प्रदर्शन आयोजित कर रही है। रेड्डी ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को ५० से ज्यादा सीटों पर जीत नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को कांग्रेस शासन पर भरोसा है क्योंकि जनता कांग्रेस कार्यकाल में गतिमान विकास कार्यक्रमों और योजनाओं को देख रहे हैं। इसलिए विधानसभा चुनाव-२०१८ में दोबारा राज्य की सत्ता में लौटने को लेकर कांग्रेस आश्वस्त है और हमें पूरा भरोसा है कि पार्टी १२५ से ज्यादा विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। द्धष्ठट्टर्‍ ·र्ष्ठैं ्ययॅ ्यट्ट·र्ैंट्ट घ्य्ब्त्रष्ठ ब्स्र द्यष्ठरर्‍अपने बच्चों के राजनीति में आने के सवाल पर रेड्डी ने कहा कि चुनाव में अपने बच्चों और परिजनों के लिए टिकट की अपेक्षा करना बेहद आम बात है और यह हर राजनीतिक दल के नेताओं से जु़डा मामला है। कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के बच्चे अगर चुनाव के पात्र रहे हैं तो वे चुनाव ल़ड चुके हैं और आज राजनीति में स्थापित हैं। इसी प्रकार भाजपा और जनता दल (एस) के नेताओं के बच्चे भी चुनाव ल़डे हैं और जीते हैं। रेड्डी ने कहा कि मेरे बेटे को राजनीति में रुचि नहीं है लेकिन मेरी बेटी सौम्या, जो पूर्णतः शाकाहारी है और सामाजिक सेवा के कार्यों में रुचि रखती है, राजनीति में आने को इच्छुक है। उन्होंने कहा कि अगर अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी हाईकमान सौम्या को टिकट देने पर राजी होता है तो वह जरुर चुनाव ल़डेगी लेकिन अगर टिकट नहीं मिलता है तो पार्टी जिस उम्मीदवार को टिकट देगी सौम्या उसे समर्थन करेगी। ज्त्ख्र ्यख्द्यत्रय्द्य ब्ह्रख्ष्ठ ख्ह्रद्यर्‍ यैं·र्ष्ठैंप्रय् ·र्ष्ठैं ब्ह्वद्भय्द्यष्ठपत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड जांच पर रेड्डी ने कहा कि विशेष जांच दल (एसआईटी) को कुछ सुराग मिले हैं। उन्होंने कहा, एसआईटी के पास पुख्ता जानकारियां हैं और उम्मीद है कि अगले कुछ सप्ताह में सफलतापूर्वक हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी गणपति हत्याकांड में सीबीआई द्वारा बेंगलूरु विकास मंत्री केजे जार्ज के खिलाफ एफआईआर दाखिल करने के बाद भाजपा द्वारा जार्ज के इस्तीफा मांगने के सवाल पर रेड्डी ने कहा कि इस मामले की जांच जब सीआईडी कर रही थी तब जार्ज ने विपक्ष की मांग पर एक बार इस्तीफा दिया था। अब एक ही मामले में बार बार जार्ज को इस्तीफा देने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा की यह मांग पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। ·र्ैंय्द्मरूद्म-झ्रद्भप्डत्र्य् ·र्ैंर्‍ ्यडत्र्यत्र फ्ैंत्रह्प्तझ्श्नख्रराज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर रेड्डी ने कहा कि पूरे राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति संतोषप्रद है। पुलिस को अपराध नियंत्रण के लिए पूरी छूट दी गई है और असामाजिक तत्वों एवं कुख्यात बदमाशों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। उन्होंने कहा, मैंने पुलिस अधिकारियों को समाज विरोधी तत्वों, चेन-स्नैचरों और बदमाशों के खिलाफ कठोर उपाय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मैंने पुलिस अधिकारियों को ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाने की सलाह दी है। द्धष्ठ्रख्यरूर्ङैं द्बष्ठ्र यय्ख्रू ब्ह् फ्·र्ैंत्रय् ब्स् द्गृय्स्रठ्ठ-ंश्चप्द्मद्घ बेंगलूरु मंे ट्रैफिक की निंरतर बढती समस्या के सवाल पर रेड्डी ने कहा कि शहर में वाहनों की संख्या अन्य शहरों की तुलना में ज्यादा तेजी से बढ रही है। वर्ष-२०१३ में शहर में करीब ४४ लाख वाहन थे जो साढे चार वर्ष में बढकर अब ५६ लाख के पार पहुंच चुके हैं। ट्रैफिक का ब़डा कारण वाहनों की बढती संख्या है और ट्रैफिक नियंत्रण एवं सुगम परिचालन के लिए शहर की कई प्रमुख स़डकांे का चौ़डीकरण किया जा रहा है। उन्होंने संकेत दिया कि बेंगलूरु में भी दिल्ली की तर्ज पर ‘ऑड-ईवन’’ फॉर्मूला लागू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिल्ली में अगले सप्ताह १३ से १७ नवम्बर तक ‘ऑड-ईवन’’ लागू होगा। अगर इससे दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण हुआ और लोगों को परिवहन असुविधा नहीं हुई तो दिल्ली की सफलता का आकलन करने के बाद बेंगलूरु में भी इसे क्रियान्वित करने का विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री सिद्दरामैया और परिवहन विभाग से चर्चा की जाएगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download