अगर छह महीनों में चुनाव हुए तो मैं तैयार हूं : रजनीकांत
अगर छह महीनों में चुनाव हुए तो मैं तैयार हूं : रजनीकांत
चेन्नई। राजनीति में आने की घोषणा कर चुके सुपरस्टार रजनीकांत ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यदि अभी से छह महीने के अंदर राज्य में विधानसभा चुनाव होता है तो वह इसे ल़डने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यहां अपने आवास के बाहर पत्रकारों द्वारा राज्य में तय समय से पहले विधानसभा चुनाव होने की स्थिति में उनकी तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य भर में वह अपने प्रशंसकों को एकजुट करने का कार्य रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि डिजिटल माध्यमों से उनके प्रशंसक उनके साथ जु़ड रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा शुरु की गई वेबसाइट और मोबाइल एप्प को राज्य के लोगों से काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं और भारी संख्या में लोगों ने उनके साथ आने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनकी नई पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह के बारे में जानने के लिए राज्य भर उनके प्रशंसक उत्साहित हैं और वह इसका निर्धारण होने के बाद जल्द से जल्द इसकी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।रजनीकांत ने कमल हासन द्वारा तमिल अस्मिता का मुद्दा उठाने के बारे मेंं पूछे गए सवाल पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन का एक ब़डा हिस्सा तमिलनाडु को समर्पित कर चुके हैं और अब यहां के लोगों से मिले प्यार का ही नतीजा है कि वह राज्य के लोगों के लिए राजनीतिक प्रणाली में बदलाव लाने के लिए आगे आए हैं। गुरुवार को उनके आवास पर काफी संख्या में उनके प्रशंसक पहुंचे थे। अभिनेता अपने घर से बाहर निकले और हाथ हिलाकर अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया।