कन्नड़ अभिनेता, निर्देशक काशीनाथ का निधन

कन्नड़ अभिनेता, निर्देशक काशीनाथ का निधन

बेंगलूरु। प्रसिद्ध कन्ऩड अभिनेता एवं निर्देशक काशीनाथ का गुरुवार को बेंगलूरु के श्रीशंकर अस्पताल में दिल का दौरा प़डने से निधन हो गया। उनके परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री है। उनके पुत्र आलोक काशीनाथ भी कन्ऩड फिल्म अभिनेता हैं। वह हिंदी और तेलुगू फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं। काशीनाथ ने कई कलाकारों तथा निर्देशकों को कन्ऩड फिल्म जगत में कदम रखने का मौका दिया जिसमें प्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक उपेंद्र, संगीत निर्देशक एवं अभिनेता वी मनोहर तथा निर्देशक सुनील कुमार देसाई शामिल हैं। ू्रु फ्ष्ठ ःद्भय्ख्रय् ्यर्ड्डैंत्द्बह्र द्बष्ठ्र ृ्यद्नद्मद्भ ्य·र्ैंद्भय्राज्य के उडुपी जिले में कुंदापुरा तालुका के कोटेश्वर गांव में जन्मे काशीनाथ फिल्मों में कॉमेडी के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने पहली बार वर्ष १९७५ में फिल्म ’’अपरुपदा अतितिगलु’’ का निर्देशन किया। उनकी फिल्म अनुभव (१९८४) बहुत कामयाब रही। उन्होंने ४० से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और हाल में द्वारकीश द्वारा निर्देशित मल्टी-स्टारर फिल्म ’’चौका’’ में अभिनय किया था।्यफ्सद्यय्द्बस्द्भय् द्मष्ठ ज्त्रय्द्भय् प्रय्ह्·र्ैंमुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने काशीनाथ के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मौत से फिल्म जगत में शून्य उत्पन्न हो गया है। काशीनाथ की मौत के बाद उनके अंतिम दर्शन करने के लिए कई फिल्मी कलाकार और फिल्म जगत की प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुईं। सूत्रों के अनुसार दिवंगत अभिनेता को दो दिनों पूर्व अस्पताल में दाखिल कराया गया था और गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार शाम किया गया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download