कमल हासन ने की कई राजनेताओं से मुलाकात

कमल हासन ने की कई राजनेताओं से मुलाकात

चेन्नई। तमिलनाडु में बुधवार को अपनी राजनीतिक पारी का आगाज करने जा रहे अभिनेता कमल हासन का राजनेताओं से मुलाकात का सिलसिला जारी है। हासन ने रविवार रात तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि से भेंट कर अपनी राजनीतिक पारी के लिए आशीर्वाद लिया। करुणानिधि से पहले वह अपने मित्र और अभिनेता रजनीकांत से भी मिले तथा सोमवार को उन्होंने देसिया मुरपोक्कु द्रवि़ड क़जगम (डीएमडीके) के संस्थापक विजयकांत से मुलाकात की। हसन सोमवार सुबह यहां के कोयंबेडू में स्थित डीएमडीके के कार्यालय पहुंचे और विजयकांत से मुलकात की। विजयकांत से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, मैं लंबे समय बाद विजयकांत से मिला। वह (विजयकांत) राजनीति में मुझसे वरिष्ठ हैं और मैं अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने से पहले उनसे आशीर्वाद लेना चाहता था। मुझे उनका हाल-चाल भी पूछना था। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी द्रवि़ड विचारधारा से प्रभावित होगी और वह द्रवि़ड नीति का पालन करके ही अपनी राजनीतिक यात्रा में सफल होंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के नेताओं द्वारा तमिलनाडु में सिर्फ आध्यात्मिक राजनीति की जीत के बारे में की गई टिप्पणी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मैं द्रवि़ड नीतियों के साथ विजय हासिल करूंगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download