बेंगलूरु/दक्षिण भारतराजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत के यहां दो दिवसीय प्रवास के दौरान राजस्थानी कर्नाटक संघ द्वारा होटल ललित अशोक में स्वागत किया गया। संघ के महामंत्री जवरीलाल लुणावत व कोषाध्यक्ष केवलचंद मोदी ने गहलोत का माल्यार्पण व शाल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर गहलोत ने सभी प्रवासी समाज के लोगों को गत दिनों संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में अधिकाधिक मताधिकार के प्रयोग पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि ‘अपना वोट-अपनी ताकत’’ का अहसास कराकर प्रवासी समुदाय ने अपनी विशिष्ट पहचान कायम की है। गहलोत ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से यह भी कहा कि इस वर्ष दीपावली के बाद राजस्थान में विधानसभा के चुनावों में सभी प्रवासी लोग अपने-अपने क्षेत्र में दस दिवस पूर्व ही आकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करें।