एसीबी को मिले करोड़ों की संपत्ति के सबूत

एसीबी को मिले करोड़ों की संपत्ति के सबूत

बेंगलूरु/दक्षिण भारतभ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने ४ मई को राज्य शासन की सेवा में विभिन्न पदों पर तैनात चार अधिकारियों के ठिकानों पर छापों के दौरान करो़डों रुपए कीमत की संपत्ति का पता लगाने का दावा किया है। यह छापेमारी राज्य के ११ अलग-अलग स्थानों पर एक ही साथ की गई थी। सोमवार को एसीबी ने एक विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी है। जिन अधिकारियों के ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई थी, उनमें बल्लारी जिले के सोलुर के नहर खंड में पदस्थ केएनएनएल के कार्यकारी अभियंता एस अडप्पा शामिल थे। बल्लारी के गांधीनगर इलाके में स्थित सिद्धार्थ कॉलोनी में इनके पास एक आवासीय संपत्ति मौजूद है। बल्लारी, होसपेट और दावणगेरे जिलों में उनके और उनके रिश्तेदारों के नाम पर सात अचल संपत्तियां हैं। वहीं, बल्लारी में एक एक़ड जमीन, एक किलो ६०० ग्राम वजनी सोने के आभूषण, १४ किलो ६८० ग्राम चांदी के सामान, एक होंडा जैज कार, दो मोटरसाइकिलें, ५.७१ लाख रुपए नकदी, बैंक खातों में ५ लाख रुपए की जमा राशि, अन्य वित्तीय उत्पादों में ३.५ लाख रुपए का निवेश और २५.९५ लाख रुपए कीमत का घरेलू सामान भी बरामद किया गया हैं।वहीं, विजयपुरा जिले के इंडी बस स्टॉप पर उत्तर पूर्वी कर्नाटक राज्य स़डक परिवहन निगम (एनईकेआरटीसी) के डिपो मैनेजर के पद पर कार्यरत राजशेखर सुरेश गजकोश के पास विजयपुरा में एक आवासीय मकान, जमीन के चार प्लॉट, इंडी तालुक के बटकुर्की गांव में ४ एक़ड ३७ गुंटा कृषि भूमि, २६२ ग्राम वजनी सोने के आभूषण, एक मारुति विटारा ब्रेजा कार, दो मोटरसाइकिलें, १ लाख ५७ हजार रुपए की नकदी, विभिन्न बैंक खातों में १३.७१ लाख रुपए का बैलेंस और ७.५ लाख रुपए कीमत के घरेलू उपयोग के सामान बरामद हुए हैं। एसीबी की विज्ञप्ति के मुताबिक, गुंडलूपेट में पंचायत राज अभियांत्रिकी विभाग में बतौर सहायक अभियंता कार्यरत एन रविकुमार के पास से बेंगलूरु की केंगेरी होब्ली स्थित केंचेनाहल्ली और मैसूरु के रामकृष्ण नगर में दो आवासीय मकान और एक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स, दो भूखंड, नंजनगु़ड में ८ एक़ड १३ गुंटा कृषि भूमि, ६५८ ग्राम स्वर्णाभूषण, ८ किलो १६ ग्राम चांदी का सामान, एक डस्टर कार, तीन मोटरसाङ्घइकिलें, नकदी ८.६१ लाख रुपए, विभिन्न बैंक खातों में ४० लाख रुपए की जमा राशि, ४५ लाख रुपए की बीमा योजनाएं और १४.२० रुपए मूल्य के घरेलू सामान का पता लगा है। कोलार जिले के कोलार तालुक के उप पंजीयक कार्यालय में एसडीए के तौर पर कार्यरत एचवाई अश्वत्थप्पा के पास से एसीबी अधिकारियों ने कोलार शहर और बंगारपेट तालुक में दो आवासीय मकान और १६ एक़ड ३७ गुंटा कृषि भूमि के दस्तावेज, १६६ ग्राम स्वर्णाभूङ्घषण, ३८० ग्राम चांदी का सामान, एक मोटरसाइकिल, ४९ हजार रुपए नकदी, विभिन्न बैंक खातों में १.८७ लाख रुपए की जमा राशि और ३.८६ लाख रुपए के घरेलू उपयोग का सामान बरामद हुआ है। एसीबी की विज्ञप्ति के मुताबिक, इन सभी चार मामलों में जांच की प्रक्रिया फिलहाल जारी है। ब्यूरो के अधिकारी इन चारों अधिकारियों के आय के सभी स्रोतों की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही इनसे जु़डे अन्य संभावित ठिकानों का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है ताकि इनके पास मौजूद पूरी अवैध संपत्ति का सटीक ब्यौरा हासिल किया जा सके।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download