करुणानिधि को और कुछ दिनों तक अस्पताल में रखा जाएगा

करुणानिधि को और कुछ दिनों तक अस्पताल में रखा जाएगा

चेन्नई/दक्षिण भारतद्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की सेहत के बारे में कावेरी अस्पताल द्वारा मंगलवार शाम स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर जानकारी दी गई। बुलेटिन में बताया गया है कि करुणानिधि को ऐहतियात के तौर अभी और कुछ दिनों तक अस्पताल में रखा जाएगा। कावेरी अस्पताल ने स्वास्थ्य बुलेटिन के जरिए बताया है, ’’उम्र की वजह से सेहत में आ रही गिरावट को ध्यान में रखते हुए करुणानिधि को कुछ और दिनों तक अस्पताल में ही रखा जाएगा। हालांकि, उनका स्वास्थ्य अब सामान्य है।’’ अस्पताल का कहना है कि उनके लिवर के काम करने और खून की संचार प्रक्रिया में सुधार हुआ है। इसके साथ ही डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी में जुटी है। गौरतलब है कि रविवार को करुणानिधि की सेहत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कावेरी अस्पताल के बाहर ब़डी संख्या में द्रमुक के समर्थक जुटे हुए हैं। सोमवार को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि करुणानिधि की हालत स्थिर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है। स्टालिन ने द्रमुक कार्यकर्ताओं से अपील भी की थी कि अब करुणानिधि के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है इसलिए वह लोग अपने घरों को लौट जाएं हालांकि इसके बाद भी द्रमुक कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर की जमे हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download