चेन्नई/दक्षिण भारतकेन्द्रीय स़डक परिवहन एवं छोटे बंदरगाह राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तमिलनाडु के लोग राजनीतिक परिवर्तन की तलाश कर रहे हैं और इसे ढूंढने में असफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जल्द ही राज्य के लोगों को एक राजनीतिक विकल्प देगी। राधाकृष्णन ने कहा कि तमिलनाडु में अभी भी लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना प़ड रहा है क्योंकि भ्रष्टाचार से राज्य की प्रशासन व्यवस्था चौपट हो गई है।उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (डीएमके) और अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम(अन्नाद्रमुक)को एक-एक कर मौका दिया और इन दोनों पार्टियों पर विश्वास किया। हालांकि यह दोनों पार्टियां राज्य के लोगों को अच्छा प्रशासन देने में असफल रही। उन्होंने कहा कि सुशासन देने में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही सफल हुई है। उन्होंने कहा कि गुजरात में एक सक्षम और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को पारदर्शी शासन दे रहे हैं। भाजपा ने तमिलनाडु को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए राज्य में कुशल प्रशासन प्रदान करने का वादा किया है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों के उन्नयन के लिए केंद्र सरकार को तिरुनेलवेली-तिरुचेंदुर, वल्लियूर-तिरुचेंदुर, कन्याकुमारी-चेन्नई और ईस्ट कोस्ट रोड पर जमीन नहीं देने के लिए राज्य की सत्तारुढ अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम(अन्नाद्रमुक) की भी आलोचना की। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह कुछ ऐसी परियोजनाएं है जिन्हें यदि पूरा कर लिया जाता है तो राज्य के आर्थिक विकास की राह आसानी हो जाएगी लेकिन यह काफ अफसोसजनक है कि राज्य सरकार द्वारा इसमें अपेक्षित दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हालांकि केंद्र सरकार राज्य के राजमार्गों को विकसित करने हेतु निवेश करने के लिए तैयार है लेकिन राज्य सरकार इसके लिए आवश्यक जमीन उपलब्ध करवाने में सहयोग नहीं कर रही है। कन्याकुमारी-चेन्नई ईस्ट कोस्ट रोड को चार लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने के लिए केन्द्र सरकार ने १०,००० करो़ड रुपए आवंटित कर दिए हैं लेकिन राज्य सरकार अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं करवा पाई है जिसके कारण परियोजना शुरु होने में देरी हो रही है। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तमिलसै सौंदरराजन सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।