कुमारस्वामी के ‘घमंडी और तानाशाही’ रवैये पर बरसे येड्डीयुरप्पा

कुमारस्वामी के ‘घमंडी और तानाशाही’ रवैये पर बरसे येड्डीयुरप्पा

बेंगलूरु/ दक्षिण भारतपूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने राज्य के नए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पर ’’घमंडी स्वभाव और तानाशाहीपूर्ण रवैया’’ अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, उन्हें (कुमारस्वामी को) अपनी ही सरकार में भागीदार कांग्रेस पर कोई भरोसा नहीं है। मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी पहली पत्रकार वार्ता में अपने साथ उप मुख्यमंत्री डॉ. जी. परमेश्वर को शामिल नहीं करने पर सवालिया निशान लगाते हुए येड्डीरयुरप्पा ने कहा कि इस घटना से दोनों पार्टियों के नेताओं में सौहार्द की कमी देखने को मिली है। उन्होंने कहा, ’’कुमारस्वामी के गुरूर से राज्य की जनता के लिए यह बात साफ हो गई है कि उन्हें कांग्रेस नेताओं पर कोई विश्वास नहीं है। इस प्रकार के अपवित्र गठबंधन से राज्य की जनता क्या उम्मीद कर सकती है? इस घटना से यह भी साबित होता है कि कुमारस्वामी का मिजाज अपने ही गठबंधन के भागीदारों के प्रति दोस्ताना नहीं है।’’ येड्डीयुरप्पा ने दावा किया कि कुमारस्वामी के स्वभाव से अलग उप मुख्यमंत्री परमेश्वर एक विनम्र व्यवहार करने वाले राजनेता हैं्। जो कुछ कुमारस्वामी ने किया है, वह परमेश्वर के लिए किसी अपमान से कम नहीं है और समूची राजनीतिक बिरादरी के लिए भी यह अपमानजनक है।लिंगायत मठाधीश पंडिताराध्य शिवाचार्य स्वामीजी के बारे में कुमारस्वामी की एक टिप्पणी के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में येड्डीयुरप्पा ने कहा कि उनकी टिप्पणी ’’दुर्भाग्यपूर्ण और गैर-जरूरी’’ थी। कुमारस्वामी ने स्वामीजी से अपील की थी कि वह (पंडिताराध्य शिवाचार्य स्वामीजी) राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करें। येड्डीयुरप्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के पहले ही दिन उनकी यह टिप्पणी हैरान करती है। यह अपने-आप में अप्रीतिकर टिप्पणी है। उन्होंने कहा, ’’आम जनता का मार्गदर्शन करनेवाले संतों के बारे में कुमारस्वामी की टिप्पणियां बेहद खेदजनक हैं और ऐसी टिप्पणी से स्वामीजी के करो़डों श्रद्धालुओं की भावनाओं की ठेस पहुंची है। इससे कुमारस्वामी की मानसिकता भी लोगों की समझ में आ चुकी है। वह सत्ता के मद में चूर हो चुके हैं।’’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download