मेट्रो रेल और बीएमटीसी बसों पर अब एक ही कार्ड से किया जा सकेगा सफर
मेट्रो रेल और बीएमटीसी बसों पर अब एक ही कार्ड से किया जा सकेगा सफर
बेंगलूरु/दक्षिण भारतदैनिक यातायात के लिए मेट्रो रेल और बेंगलूरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) की बसों का प्रयोग करने वालों के लिए राज्य सरकार जल्दी ही एक नया कार्ड जारी करनेवाली है। इस कार्ड का प्रयोग यात्री मेट्रो ट्रेनों और बसों, दोनों में कर सकेंगे। उप मुख्यमंत्री और बेंगलूरु विकास मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने शुक्रवार को यहां इस बात की जानकारी दी। आज यहां बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के अधिकारियों के साथ बीएमआरसीएल कार्यालय में हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में परमेश्वर ने कहा कि मेट्रो रेलवे से हर दिन पांच लाख लोग यातायात करते हैं्। आने वाले समय में छह कोचों वाली ट्रेनों की सेवा शुरू होने के बाद यह संख्या दुगनी होने का अनुमान है। मेट्रो ट्रेनों की यात्रा करने के बाद अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए जिन यात्रियों को बसों का प्रयोग करना प़डता है, उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार नया कार्ड जारी करने जा रही है। परमेश्वर ने बताया कि ३ नवंबर को प्रस्तावित लोकसभा और विधानसभा उप चुनावों के बाद सरकार इस दिशा में जरूरी कदम उठाएगी। जानकारी के मुताबिक, बेंगलूरु मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे फेज के तहत प्रस्तावित नया लिंक वर्ष २०२० तक बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं, ह्वाइटफील्ड-आरवी रोड-बोम्मासांद्रा मार्ग का काम वर्ष २०२१ तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद वर्ष २०२३ तक गोट्टीगेरे नागावारा मार्ग का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। परमेश्वर ने बताया कि इस फेज की मेट्रो परियोजना पर २६ हजार ४०५ करो़ड से ३२ हजार करो़ड रुपए तक की लागत आने का अनुमान है। वहीं, उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि बेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तक बेंगलूरु मेट्रो रेल लिंक तैयार करने के प्रस्ताव पर राज्य मंत्रिमंडल जल्दी ही विचार करेगा। सूत्रों ने बताया कि आज उप मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में बीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक अजय सेठ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।