भारतीय वायु सेना में शामिल हुए 906 प्रशिक्षु अधिकारी
भारतीय वायु सेना में शामिल हुए 906 प्रशिक्षु अधिकारी
चेन्नई/दक्षिण भारतताम्बरम स्थित वायु सेना स्टेशन में वायु सेना में सेवा देने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण पूरा करने वाले वायु सेना के ९०६ और मित्र देशों के ०९ प्रशिक्षु अधिकारियों की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई। इसके बाद यह सभी अधिकारी अपने देश की वायु सेना में विभिन्न महत्वूपर्ण पदों पर अपनी सेवाएं देने के लिए योग्य हो गए। इन्हें जल्द ही वायु सेना में आधिकारिक पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। इन प्रशिक्षु अधिकारियों को मेकेनिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और वर्कशॉप ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वायु सेना स्टेशन ताम्बरम के एयर ऑफीसर कमांडिंग तथा अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मालित एयर कमांडर एमएस अवाना उपस्थित थे। एमएस अवाना के परेड की समीक्षा के लिए पहुंचने पर मेकेनिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के कमांडिंग ऑफीसर एस अधिकारी और वर्कशॉप ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के कमांडिंग ऑफीसर ग्रुप कैप्टन सीए सोमैया ने सैन्य अनुशासन के अनुसार उनकी अगवानी की। पासिंग आउट परेड के बाद सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को समर्पित होकर राष्ट्र की सेवा देने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपस्थित वायु सेना अधिकारियों को संबांेधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि वायु सैनिकों को हमेशा अपने पेशेवर कौशल को उत्कृष्ट बनाने पर ध्यान देना चाहिए और अपने आप को नई प्रगतियों से अवगत कराने के लिए प्रयासरत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना में मौजूदा समय में काफी विकास हो रहा है। यह दुनिया के कुछ विश्वस्तरीय वायु सेना में से एक है और अपने बे़डे में लगातार आधुनिक हथियारों और उपकरणों को शामिल कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु अधिकारी जिन्होंने अपना प्रशिक्षण पूरा किया है और देश की वायु सेना में सेवा देने के लिए जा रहे हैं उन्हें हमेशा से इन उपकरणों और हथियारों के संचालन के बारे में सीखने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों से समर्पित होकर राष्ट्र की सेवा करने का आवाहृन किया। पासिंग आउट परेड में सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड ट्रोफी से मेकेनिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के नेतृत्वकर्ता वंका प्रवीण कुमार को और वर्कशॉप ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के एयरक्राफ्ट्समैन विश्वजीत चतुर्वेदी को प्रदान किया गया।