तिरुनेलेवली जिले की पूर्व पंचायत काउंसलर की पति ने की हत्या

तिरुनेलेवली जिले की पूर्व पंचायत काउंसलर की पति ने की हत्या

मदुरै/दक्षिण भारतशुक्रवार को कादयम के निकट तिरुनेलवेली जिले की पूर्व पंचायत पार्षद एस मारिया दीपा (४०) की उनके पति ने उस समय हत्या कर दी जब वह अपने घर के सामने ख़डी थी। पुलिस ने बताया कि दीपा के पति ५० वर्षीय डी सेल्वम ने उनकी हत्या तेज धार वाले हथियार से उसका गला काटकर कर दी और वहां से फरार हो गया। दीपा तिरुनेलवेली जिले के अरुणाचलमपट्टी गांव की रहने वाली थी। दीपा और सेल्वम ने प्रेम विवााह किया था। इस दंपती का कोई बच्चा नहीं है और दोनों ने आठ वर्ष पूर्व एक बच्ची को गोद लिया था। सेल्वम भारतीय सेना में सेवा दे चुका है और पांच वर्ष पहले सेवानिवृत्त हो चुका है। दीपा राज्य की सत्तारुढ अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक)के कार्यकर्ता के रुप में कार्य कर चुकी थी और कुछ वर्षों पहले उसने अन्नाद्रमुक छो़ड दी थी और द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) में शामिल हो गई थी। पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से इस दंपती के आपसी संबंध अच्छे नहीं थे। दोनों एक दूसरे से अलग होकर एक ही गांव में रह रहे थे। पुलिस के अनुसार सेल्वम दीपा की राजनीतिक गतिविधियों से खुश नहीं था और वह चाहता था कि दीपा उसे तलाक दे दे। सेल्वम ने इसके लिए आवेदन भी दिया था लेकिन दीपा अपने पति को तलाक देने के लिए तैयार नहीं थी। शुक्रवार को दीपा अपने घर के सामने ख़डी थी अचानक सेल्वम वहां आ पहंुचा और थो़डी ही देर में दोनों के बीच झग़डा शुरु हो गया और उसके बाद सेल्वम ने अपनी जेब से धारदार हथियार निकालकर दीपा का गला रेत दिया और वहां से भाग गया। आसपास के लोग दीपा को उठाकर अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दीपा को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने दीपा के शव को पोस्टमार्टम के लिए तिरुनेलेवेली सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि अभी तक सेल्वम को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पुलिस ने सेल्वम को गिरफ्तार करने के लिए दो विशेष टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने बताया कि इससे पूर्व सेल्वम के खिलाफ किसी प्रकार का कोई अन्य आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। पुलिस ने बताया कि पुलिस उन लोगों से पूछताछ कर रही है जो घटना के समय वहां मौजूद थे। पुलिस ने इस बात का आश्वासन दिया है कि सेल्वम को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download