नई पहल: टेक्नो के स्मार्टफोन की ऑनलाइन बुकिंग के बाद इस तरीके से डिलिवरी ले सकेंगे ग्राहक

नई पहल: टेक्नो के स्मार्टफोन की ऑनलाइन बुकिंग के बाद इस तरीके से डिलिवरी ले सकेंगे ग्राहक

नई दिल्ली/भाषा। स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने अपने ग्राहकों को फोन की डिलिवरी के लिए एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत ग्राहक स्मार्टफोन की बुकिंग ऑनलाइन कर सकेंगे और उनके हैंडसेट की आपूर्ति पास-पड़ोस की खुदरा दुकानों में की जाएगी।

Dakshin Bharat at Google News
इसके साथ ही ट्रांजिसन समूह की कंपनी ने कहा कि वह सरकार के नियमों के अनुसार अपने नोएडा कारखाने में फिर परिचालन शुरू करेगी।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस नए मॉडल से टेक्नो के नेटवर्क के ऑफलाइन रिटेलरों को अपने कारोबार में मदद मिलेगी। इससे उपभोक्ताओं के पास घर में सुरक्षित रहकर अपनी पसंद का उत्पाद चुनने की सुविधा होगी।

बयान में कहा गया है कि ग्राहक टेक्नो की वेबसाइट के जरिए अपनी पसंद की दुकान पर जा सकेंगे। उन्हें उसका पिनकोड ब्योरा देना होगा। ग्राहकों को उनका उत्पाद घर के नजदीक के रिटेलर के पास मिल सकेगा।

कंपनी ने कहा कि इस विशिष्ट पहल के जरिए ग्राहक घर बैठकर अपने नजदीक के रिटेलर के पास ऑर्डर बुक कर सकेंगे। सरकार द्वारा कोविड-19 के तहत बनाए गए जोन के हिसाब से ऑर्डर की आपूर्ति 24 घंटे में हो जाएगी। इसके लिए उपभोक्ताओं से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download