नए साल का जश्न: बेंगलूरु पुलिस ने 11,000 से ज्यादा कर्मियों को तैनात किया

जी परमेश्वर ने जनता से किसी भी अप्रिय घटना में शामिल न होने की अपील भी की

नए साल का जश्न: बेंगलूरु पुलिस ने 11,000 से ज्यादा कर्मियों को तैनात किया

Photo: BlrCityPolice FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। नए साल के जश्न के मद्देनज़र कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी तैयारियां की गई हैं कि बेंगलूरु शहर और पूरे राज्य में कोई अप्रिय घटना न हो।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने जनता से किसी भी अप्रिय घटना में शामिल न होने की अपील भी की।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'बेंगलूरु शहर और पूरे राज्य में कोई अप्रिय घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। हमने उन लोगों को भी चेतावनी दी है, जो गड़बड़ी पैदा करना चाहते हैं। साथ ही हमने व्यापक तैयारियां भी की हैं।'

मंत्री ने कहा, 'हज़ारों पुलिसकर्मी तैनात हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे किसी भी अप्रिय घटना में शामिल न हों। नए साल का जश्न खुशी से मनाएं। आपका नया साल बहुत खुशियों भरा हो।'

बेंगलूरु पुलिस ने शहर में आगामी नववर्ष के जश्न के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। सार्वजनिक सुरक्षा और यातायात के सुचारु प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

वरिष्ठ अधिकारियों, नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों और अन्य लोगों सहित कुल 11,830 पुलिसकर्मी शहरभर में कड़ी निगरानी रखेंगे तथा किसी भी संभावित रेव पार्टियों और ड्रग्स से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

पुलिस ने कहा कि सरकार ने नए साल का जश्न रात एक बजे तक ही मनाने की अनुमति दी है और जनता को निर्धारित समय सीमा के भीतर ही जश्न मनाने की अनुमति है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download