मणिपुर: मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने 4 बंकर नष्ट किए

बंदूकधारियों द्वारा गांवों पर हमले किए जाने के बाद गोलीबारी हुई थी

मणिपुर: मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने 4 बंकर नष्ट किए

Photo: manipurpoliceofficial FB Page

इंफाल/दक्षिण भारत। सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल पूर्व और कांगपोकपी जिलों में पिछले सप्ताह हुई मुठभेड़ के बाद बंदूकधारियों के चार बंकरों को नष्ट कर दिया है तथा तीन अन्य पर कब्जा कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पिछले दो दिनों में थम्नापोकपी और सनसाबी गांवों की सीमा से लगे कई इलाकों में बड़े पैमाने पर अभियान चलाए गए, जिसके बाद बंकरों को नष्ट कर दिया गया। इन इलाकों में पहाड़ियों पर स्थित बंदूकधारियों द्वारा निचले गांवों पर हमले किए जाने के बाद गोलीबारी हुई थी।

इसमें कहा गया है, 'थमनापोकपी और सनसाबी में हाल की गोलीबारी की घटनाओं में शामिल सभी हथियारबंद बदमाशों को मार गिराया गया है। चार अवैध बंकरों को नष्ट कर दिया गया है, जबकि घाटी और प्रमुख पहाड़ी क्षेत्रों में तीन अन्य बंकरों पर सुरक्षा बलों ने कब्जा कर लिया है।'

इस संबंध में जानकारी देते हुए मणिपुर पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के संयुक्त सुरक्षा बलों ने 28 दिसंबर से इंफाल पूर्वी जिले के थमनापोकपी और सानसाबी गांवों की सीमा से लगे सबुंगखोक खुनौ, शांतिखोंगबल, थमनापोकपी, सानसाबी, उयोक चिंग और नटुम चिंग क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया।

अभियान के दौरान इन क्षेत्रों से सभी हथियारबंद बदमाशों को खदेड़ दिया गया है। इसके अलावा, घाटी और प्रमुख पहाड़ी क्षेत्रों में 4 अवैध बंकरों को नष्ट कर दिया गया है और 3 अन्य बंकरों पर सुरक्षा बलों ने कब्जा कर लिया है।

इसके अलावा, सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने उयोक चिंग के प्रभुत्व वाले क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download