मणिपुर: मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने 4 बंकर नष्ट किए
बंदूकधारियों द्वारा गांवों पर हमले किए जाने के बाद गोलीबारी हुई थी
Photo: manipurpoliceofficial FB Page
इंफाल/दक्षिण भारत। सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल पूर्व और कांगपोकपी जिलों में पिछले सप्ताह हुई मुठभेड़ के बाद बंदूकधारियों के चार बंकरों को नष्ट कर दिया है तथा तीन अन्य पर कब्जा कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पिछले दो दिनों में थम्नापोकपी और सनसाबी गांवों की सीमा से लगे कई इलाकों में बड़े पैमाने पर अभियान चलाए गए, जिसके बाद बंकरों को नष्ट कर दिया गया। इन इलाकों में पहाड़ियों पर स्थित बंदूकधारियों द्वारा निचले गांवों पर हमले किए जाने के बाद गोलीबारी हुई थी।इसमें कहा गया है, 'थमनापोकपी और सनसाबी में हाल की गोलीबारी की घटनाओं में शामिल सभी हथियारबंद बदमाशों को मार गिराया गया है। चार अवैध बंकरों को नष्ट कर दिया गया है, जबकि घाटी और प्रमुख पहाड़ी क्षेत्रों में तीन अन्य बंकरों पर सुरक्षा बलों ने कब्जा कर लिया है।'
इस संबंध में जानकारी देते हुए मणिपुर पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के संयुक्त सुरक्षा बलों ने 28 दिसंबर से इंफाल पूर्वी जिले के थमनापोकपी और सानसाबी गांवों की सीमा से लगे सबुंगखोक खुनौ, शांतिखोंगबल, थमनापोकपी, सानसाबी, उयोक चिंग और नटुम चिंग क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया।
अभियान के दौरान इन क्षेत्रों से सभी हथियारबंद बदमाशों को खदेड़ दिया गया है। इसके अलावा, घाटी और प्रमुख पहाड़ी क्षेत्रों में 4 अवैध बंकरों को नष्ट कर दिया गया है और 3 अन्य बंकरों पर सुरक्षा बलों ने कब्जा कर लिया है।
इसके अलावा, सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने उयोक चिंग के प्रभुत्व वाले क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है।